Thursday, Mar 28 2024 | Time 18:02 Hrs(IST)
image
India


नसीमुद्दीन सिद्दिकी ने थामा कांग्रेस का हाथ

नसीमुद्दीन सिद्दिकी ने थामा कांग्रेस का हाथ

नयी दिल्ली,22 फरवरी (वार्ता) बहुजन समाज पार्टी(बसपा) से निष्कासित नेता और उत्तर प्रदेश के पूर्व मंत्री नसीमुद्दीन सिद्दिकी अपने 100 से अधिक सहयोगियों के साथ आज कांग्रेस में शामिल हो गए।
कांग्रेस के उत्तर प्रदेश के प्रभारी तथा राज्यसभा में विपक्ष के नेता गुलाम नबी आजाद ने श्री सिद्दीकी तथा अन्य नेताओं का पार्टी में स्वागत करते हुए यहां संवाददाता सम्मेलन में कहा कि यह श्री राहुल गांधी के नेतृत्व पर दूसरे दलों के नेताओं के बढ़े भरोसे का प्रतीक है। बदल रहे हालात को देखते हुए अंदाज लगाया जा सकता है कि आने वाले समय में कई दलों के नेता इसी तरह से पार्टी में शामिल होंगे।
यह पूछने पर कि श्री सिद्दीकी के कांग्रेस में शामिल करने से क्या बसपा अध्यक्ष मायावती नाराज नहीं होंगी, उन्होंने कहा कि जितने नेता कांग्रेस में शामिल हो रहे हैं उनमें 90 फीसदी से ज्यादा निष्कासित हैं और उन्हें किसी भी दल में शामिल तो होना ही था। सुश्री मायावती ने कांग्रेस विधायकों को अपनी पार्टी में शामिल कराया था लेकिन इस पर कांग्रेस नाराज नहीं हुई थी।
कांग्रेस के उत्तर प्रदेश के अध्यक्ष राज बब्बर ने कहा कि श्री सिद्दीकी के पार्टी में शामिल होने से कांग्रेस की ताकत बढ़ेगी। श्री सिद्दीकी के साथ विभिन्न जाति और धर्म से संबद्ध नेताओं ने कांग्रेस की सदस्यता ग्रहण की है और इससे पार्टी और अधिक मजबूत होगी।
अभिनव रीता
जारी वार्ता

More News
केजरीवाल को राहत नहीं, ईडी की हिरासत एक अप्रैल तक बढ़ी

केजरीवाल को राहत नहीं, ईडी की हिरासत एक अप्रैल तक बढ़ी

28 Mar 2024 | 5:10 PM

नयी दिल्ली, 28 मार्च (वार्ता) दिल्ली शराब नीति में कथित घोटाले से संबंधित धनशोधन के एक मामले में फंसे मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल की केंद्रीय जांच एजेंसी प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) की हिरासत गुरुवार को चार दिन बढ़ाते हुए एक अप्रैल कर दी गई।

see more..
रक्षा उत्पादन विभाग के गुणवत्ता आश्वासन महानिदेशालय का पुनर्गठन

रक्षा उत्पादन विभाग के गुणवत्ता आश्वासन महानिदेशालय का पुनर्गठन

28 Mar 2024 | 4:10 PM

नयी दिल्ली 28 मार्च (वार्ता) रक्षा क्षेत्र में आत्मनिर्भरता हासिल करने और ‘व्यापार में सुगमता’ की दिशा में एक बड़ा सुधारवादी कदम उठाते हुए रक्षा मंत्रालय के रक्षा उत्पादन विभाग ने गुणवत्ता आश्वासन महानिदेशालय का पुनर्गठन किया है जिसका उद्देश्य गुणवत्ता आश्वासन प्रक्रियाओं और परीक्षण के कार्य तथा निर्णय लेने की प्रक्रिया में तेजी लाना है।

see more..
लोकसभा चुनाव के दूसरे चरण की अधिसूचना जारी, 88 सीटों पर होगा चुनाव

लोकसभा चुनाव के दूसरे चरण की अधिसूचना जारी, 88 सीटों पर होगा चुनाव

28 Mar 2024 | 4:05 PM

नयी दिल्ली 28 मार्च (वार्ता) निर्वाचन आयोग ने लोकसभा चुनाव के दूसरे चरण की अधिसूचना गुरूवार को जारी कर दी। इस चरण में 12 राज्यों और केन्द्र शासित प्रदेशों की 88 लोकसभा सीटों के लिए चुनाव होगा। बाहरी मणिपुर संसदीय सीट के 13 विधानसभा क्षेत्रों के लिए भी इसी चरण में मतदान होगा।

see more..
image