Friday, Mar 29 2024 | Time 14:29 Hrs(IST)
image
खेल


नसीम आईसीसी अंडर-19 विश्वकप से बाहर

नसीम आईसीसी अंडर-19 विश्वकप से बाहर

इस्लामाबाद, 01 जनवरी (वार्ता) सोलह साल के तेज़ गेंदबाज़ नसीम शाह को पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड (पीसीबी) ने सीनियर क्रिकेट टीम में पहले ही पदार्पण करने के कारण घोषित अपनी आईसीसी अंडर-19 विश्वकप टीम से बाहर कर दिया है।

पीसीबी ने दलील दी है कि नवंबर में नसीम पाकिस्तान की सीनियर टीम के लिये पदार्पण कर चुके हैं, ऐसे में उन्हें जूनियर टीम में नहीं रखा जा सकता है, जबकि पाकिस्तान पहले ही अपनी अंडर-19 विश्वकप टीम घोषित कर चुका था जिसमें नसीम का नाम शामिल था।

16 साल 279 दिन उम्र के नसीम आस्ट्रेलिया की ज़मीन पर टेस्ट क्रिकेट टीम में पदार्पण करने वाले सबसे युवा क्रिकेटर बने थे, उन्होंने ब्रिसबेन में पाकिस्तान के लिये पहले टेस्ट में पदार्पण किया था। उन्होंने इसके बाद से दो और टेस्ट खेले हैं और कराची में श्रीलंका के खिलाफ दूसरे टेस्ट मैच में पांच विकेट निकाले थे जिसमें पाकिस्तानी टीम 263 रन से विजयी रही थी और सीरीज़ भी जीती थी।

अंडर-19 विश्वकप और पाकिस्तान की सीनियर टीम की मेज़बानी में बंगलादेश के साथ सीरीज़ के कार्यक्रम को देखते हुये बोर्ड ने अपने स्टार युवा गेंदबाज़ को जूनियर टीम से हटा लिया है। पीसीबी के कार्यकारी अधिकारी वसीम खान ने कहा,“ आईसीसी अंडर-19 विश्वकप युवा क्रिकेटरों के लिये अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में जगह बनाने के लिहाज़ से बहुत अहम है। नसीम ने हाल ही में अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट के तौर पर पदार्पण किया है। पीसीबी ने इसे ध्यान में रखते हुये उन्हें जूनियर टीम से हटा लिया है ताकि उनकी जगह अन्य किसी खिलाड़ी को विश्वकप में उतरने का मौका मिल सके।”

वसीम ने कहा,“ नसीम के हटने से हालांकि पाकिस्तान के आईसीसी अंडर-19 विश्वकप में मजबूती से चुनौती पेश करने को लेकर कोई खतरा नहीं है। हमारे चयनकर्ताओं ने विश्वकप के लिये एक मजबूत टीम उतारी है जिसमें अनुभव की कोई कमी नहीं है और चुनौती रखने को तैयार है।”

उन्होंने कहा,“ नसीम अब पाकिस्तान की टीम में बरकरार रहेंगे और गेंदबाजी कोच वकार यूनुस के मार्गदर्शन में तैयारी करेंगे। वह बंगलादेश के खिलाफ घरेलू सीरीज़ के लिये भी उपलब्ध रहेंगे।”

प्रीति

वार्ता

More News
राजस्थान रॉयल्स ने दिल्ली कैपिटल्स को 12 रन से हराया

राजस्थान रॉयल्स ने दिल्ली कैपिटल्स को 12 रन से हराया

28 Mar 2024 | 11:47 PM

जयपुर 28 मार्च (वार्ता) रियान पराग की 45 गेंदों में नाबाद 84 रनों की विस्फोटक पारी के बाद गेंदबाजों के शानदार प्रदर्शन के दम पर गुरुवार को इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) के नौंवें मैच में राजस्थान रॉयल्स ने दिल्ली कैपिटल को 12 रन से हरा दिया है।

see more..
राजस्थान रॉयल्स ने दिल्ली कैपिटल्स को दिया 186 रनों का लक्ष्य

राजस्थान रॉयल्स ने दिल्ली कैपिटल्स को दिया 186 रनों का लक्ष्य

28 Mar 2024 | 9:52 PM

जयपुर 28 मार्च (वार्ता) रियान पराग की 45 गेंदों में नाबाद 84 रनों की विस्फोटक पारी के दम पर राजस्थान रॉयल्स ने गुरुवार को इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) के नौंवें मैच में दिल्ली कैपिटल्स को जीत के लिए 186 रनों का लक्ष्य दिया है।

see more..
image