Friday, Apr 19 2024 | Time 17:51 Hrs(IST)
image
राज्य » उत्तर प्रदेश


देशहित और सीमा की रक्षा केन्द्र का दायित्व: मायावती

देशहित और सीमा की रक्षा केन्द्र का दायित्व: मायावती

लखनऊ 22 जून (वार्ता) लद्दाख की गलवान घाटी में चीनी सेना की दुस्साहिक कार्रवाई में 20 सैनिकों की शहादत की याद दिलाते हुये बहुजन समाज पार्टी (बसपा) सुप्रीमो मायावती ने सोमवार को कहा कि केन्द्र सरकार की अगली कार्रवाई के संबंध में लोगों की राय अलग हो सकती है लेकिन देशहित और सीमा की रक्षा करना केन्द्र सरकार का दायित्व है।

सुश्री मायावती ने ट्वीट किया “ अभी हाल ही में 15 जून को लद्दाख में चीनी सेना के साथ हुए संघर्ष में कर्नल सहित 20 सैनिकों की मौत से पूरा देश काफी दुःखी, चिन्तित व आक्रोशित है। इसके निदान के लिये सरकार व विपक्ष दोनों को पूरी परिपक्वता व एकजुटता के साथ काम करना है जो देश-दुनिया को दिखे व प्रभावी सिद्ध हो।”

उन्होने कहा कि ऐसे कठिन व चुनौती भरे समय में भारत सरकार की अगली कार्रवाई के सम्बंध में लोगों व विशेषज्ञों की राय अलग-अलग हो सकती है, लेकिन मूल रूप से यह सरकार पर छोड़ देना बेहतर है कि वह देशहित व सीमा की रक्षा हर हाल में करे, जो कि हर सरकार का दायित्व भी है।

प्रदीप

वार्ता

image