Friday, Apr 26 2024 | Time 05:15 Hrs(IST)
image
राज्य » अन्य राज्य


नवीन पटनायक ने भुवनेश्वर में दो कैंसर अस्पतालों की आधारशिला रखी

नवीन पटनायक ने भुवनेश्वर में दो कैंसर अस्पतालों की आधारशिला रखी

भुवनेश्वर,12 जुलाई(वार्ता) ओडिशा के मुख्यमंत्री नवीन पटनायक ने सोमवार को रथयात्रा के पवित्र अवसर पर यहां दो कैंसर अस्पतालों की आधारशिला रखी। ये दोनों अस्पतालों विश्वस्तरीय सुविधाओं से लैस होंगे और गरीब मरीजों को कैंसर का उपचार उपलब्ध कराएंगे।

प्राप्त जानकारी के अनुसार ओडिशा कौशल विकास प्राधिकरण के अध्यक्ष सुब्रतो बागची और उनकी पत्नी सुष्मिता बागची ने इन दोनों कैंसर स्वास्थ्य संस्थानों को विश्व स्तरीय बनाने के लिए 340 करोड़ रूपए की राशि दान की है।

इन दोनों अस्पतालों के नाम बागची- श्रीशंकर कैंसर अस्पताल और शोध केन्द्र तथा बागची करूणाश्रय पैलिएटिव केयर सेंटर हैं। श्रीशंकर फाउंडेशन 750 बिस्तर युक्त कैंसर अस्पताल का संचालन करेगा और बेंगलुरू आधारित होस्पाइस फाउंडेशन पैलिएटिव केयर को चलाएगा। इसमें 110 बिस्तर होंगें और यहां सभी तरह की सुविधाएं निशुल्क होंगी।

इस अवसर पर श्री पटनायक ने कहा कि दोनों संस्थान ओडिशा की जनता खासकर गरीब मरीजों को गुणवत्ता युक्त स्वास्थ्य देखभाल सेवाएं उपलब्ध कराएंगे और राज्य सरकार इनके जल्द पूरा होने के लिए अपनी तरफ से पूरी सहायता प्रदान करेगी।

उन्होंने इस महान और मानवता कल्याणकारी कार्य के लिए बागची दंपति को धन्यवाद देते हुए कहा कि उनका यह कार्य ओडिशा के लोगों के प्रेरणा का स्रोत बनेंगा तथा जनता इस योगदान के लिए उन्हें हमेशा याद रखेगी।

जितेन्द्र

वार्ता

More News
एनसीबीसी ने मुसलमानों के लिए पूर्ण आरक्षण पर मुख्य सचिव को तलब करने की घोषणा की

एनसीबीसी ने मुसलमानों के लिए पूर्ण आरक्षण पर मुख्य सचिव को तलब करने की घोषणा की

25 Apr 2024 | 10:32 PM

बेंगलुरु, 25 अप्रैल (वार्ता) राष्ट्रीय पिछड़ा वर्ग आयोग (एनसीबीसी) ने गुरुवार को मुस्लिम समुदाय को "पूर्ण आरक्षण" देने के राज्य सरकार के फैसले पर कर्नाटक के मुख्य सचिव को तलब करने की घोषणा की।

see more..
वाईएसआरसीपी को हराने के लिए विपक्ष मेरी दो बहनों का इस्तेमाल कर रहा है: जगन रेड्डी

वाईएसआरसीपी को हराने के लिए विपक्ष मेरी दो बहनों का इस्तेमाल कर रहा है: जगन रेड्डी

25 Apr 2024 | 8:37 PM

कडप्पा, 25 अप्रैल (वार्ता) आंध्र प्रदेश के मुख्यमंत्री वाईएस जगन मोहन रेड्डी ने गुरुवार को कहा कि लोग दिग्गज नेता एवं पूर्व मुख्यमंत्री वाईएस राजशेखर रेड्डी के उत्तराधिकारी का फैसला करेंगे, लेकिन प्रतिद्वंद्वियों से हाथ मिलाने वालों का नहीं।

see more..
image