Friday, Mar 29 2024 | Time 07:51 Hrs(IST)
image
राज्य » अन्य राज्य


नवीन ने केन्द्र से बोर्ड परीक्षाओं की समय सीमा स्पष्ट करने का अनुरोध किया

नवीन ने केन्द्र से बोर्ड परीक्षाओं की समय सीमा स्पष्ट करने का अनुरोध किया

भुवनेश्वर ,25 नवंबर (वार्ता) ओडिशा के मुख्यमंत्री नवीन पटनायक ने बुधवार को केन्द्र सरकार से बोर्ड और उच्चतर माध्यमिक परीक्षा और शैक्षिक सत्र 2020-2021 अवधि के लिए समय सीमा स्पष्ट करने का अनुरोध किया है।

श्री पटनायक ने प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी को एक पत्र लिखकर कहा कि छात्रों, उनके शिक्षकों और अभिभावकों को शैक्षणिक सत्र ,दसवीं और बारहवीं दोनों बोर्ड परीक्षाओं तिथियों का पता नहीं चल पा रहा है और इस परीक्षा के आयोजित होने में उनमें अनिश्चितता की स्थिति बनी हुई है।

मुख्यमंत्री ने कहा कि सभी प्रतियोगी परीक्षाओं और उच्च शिक्षा के संस्थानों में प्रवेश राष्ट्रीय दिशा-निर्देशों के अनुसार होता है जिससे समय सीमा के साथ राज्यों को उचित रणनीति तैयार करने में मदद मिलती है।

श्री पटनायक ने कहा कि राज्य में कोरोना वायरस (काेविड-19) महामारी के कारण गत 17 मार्च से सभी शिक्षण संस्थान बंद हैं। उन्होंने कहा कि विभिन्न हितधारकों और विशेषज्ञों से परामर्श करने के बाद छात्रों की सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए सरकार ने 31 दिसंबर तक सभी शैक्षणिक संस्थानों को बंद रखने का फैसला किया।



उन्हाेंने कहा कि राज्य में विभिन्न तरीकों और डिजिटल के माध्यम से अधिकतम छात्रों तक पहुंचने का प्रयास किया जा रहा है, लेकिन सभी छात्रों तक पहुंचना और उन्हें बोर्ड और विभिन्न प्रतियोगी परीक्षाओं के लिए तैयारी करवाना संभव नहीं है।

उप्रेती जितेन्द्र

वार्ता

image