Tuesday, Apr 16 2024 | Time 20:26 Hrs(IST)
image
राज्य


नवरात्र : दो लाख श्रद्धालुओं ने किए वैष्णो देवी मंदिर के दर्शन

नवरात्र : दो लाख श्रद्धालुओं ने किए वैष्णो देवी मंदिर के दर्शन

जम्मू ,25 अक्टूबर (वार्ता) जम्मू-कश्मीर के रियासी जिले की त्रिकुटा पहाड़ी स्थित श्री माता वैष्णो देवी गुफा मंदिर में इस बार नवरात्र के दौरान करीब दो लाख श्रद्धालुओं ने दर्शन किये।

सरकार ने हालांकि कटरा पहुंचने वाले श्रद्धालुओं के लिए ताजा परामर्श जारी किया था तथा सत्यापन योग्य आरटी-पीसीआर / रैपिड एंटीजन टेस्ट केंद्र शासित प्रदेश में आगमन के 72 घंटे से अधिक पुरानी नहीं होनी चाहिए।

श्राइन बोर्ड के एक अधिकारी ने कहा कि सात से 15 अक्टूबर के बीच नौ दिनों के बीच 1,99,550 श्रद्धालुओं ने भवन का दौरा किया।

आधिकारिक आंकड़ों के मुताबिक सात अक्टूबर को 24950 श्रद्धालुओं ने, आठ अक्टूबर को 24900, नौ अक्टूबर को 24970, 10 अक्टूबर को 24980, 11 अक्टूबर को 24990, 12 अक्टूबर को 24825, 13 अक्टूबर को 24995 और 14 अक्टूबर को 24940 श्रद्धालुओं ने दर्शन किये थे।

उन्होंने कहा कि प्रदेश में कोरोना मामलों में उतार-चढाव को देखते हुए प्रशासन ने मंदिर में दर्शन के लिए आने वाले श्रद्धालुओं के लिए दिशानिर्देशों में बदलाव किये हैं। इस साल सितंबर तक करीब 32 लाख श्रद्धालु विश्व प्रसिद्ध गुफा मंदिर का दर्शन कर चुके हैं।

एक अधिकारी ने कहा,“मार्च के महीने में कोरोना की दूसरी लहर देश में आई थी, लेकिन इसके बावजूद, गुफा तीर्थ की तीर्थयात्रा को रोका नहीं किया गया था, बल्कि सीमित कर दिया गया था।”

विशेष रूप से 2020 में, कोरोना के प्रकोप के कारण, इतिहास में पहली बार, मंदिर तीर्थयात्रा को रोक दिया गया था।

संजय जितेन्द्र

वार्ता

More News
भाजपा की डबल इंजन की सरकार ने विकास में कोई कमी नहीं छोड़ी-यादव

भाजपा की डबल इंजन की सरकार ने विकास में कोई कमी नहीं छोड़ी-यादव

16 Apr 2024 | 8:15 PM

शिवपुरी, 16 अप्रैल (वार्ता) मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव ने आज कहा कि भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) की डबल इंजन की सरकार ने विकास में कोई कमी नहीं छोड़ी है।

see more..
टीएमसी बंगाल में जनसांख्यिकी बदलने  की कर रही है कोशिश:मोदी

टीएमसी बंगाल में जनसांख्यिकी बदलने की कर रही है कोशिश:मोदी

16 Apr 2024 | 8:09 PM

रायगंज/बालुरघाट, 16 अप्रैल (वार्ता) प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने मंगलवार को तृणमूल कांग्रेस (टीएमसी) पर हमला तेज करते हुए सत्तारूढ़ दल पर बंगलादेश और रोहिंग्या घुसपैठियों को यहां बसने की अनुमति देकर और भारतीय नागरिकों के अधिकारों में कटौती करके पश्चिम बंगाल की जनसांख्यिकी को बदलने की कोशिश करने का आरोप लगाया।

see more..
image