Saturday, Apr 20 2024 | Time 13:47 Hrs(IST)
image
खेल


भारत-दक्षिण अफ्रीका मैच रद्द होने से नवाब नगरी निराश

भारत-दक्षिण अफ्रीका मैच रद्द होने से नवाब नगरी निराश

लखनऊ, 13 मार्च (वार्ता) कोरोना वायरस के संक्रमण से बचाव के लिये दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ एकदिवसीय क्रिकेट श्रृखंला रद्द होने के भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (बीसीसीआई) के एलान से उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ के क्रिकेट प्रेमियों को जहां खासी निराशा हुयी, वहीं आयोजकों की मैच को लेकर की गयी मेहनत पर पानी फिर गया।

लखनऊ में तीन एकदिवसीय मैचों की श्रृखंला का दूसरा मैच 15 मार्च को खेला जाना था जिसके लिये दोनो टीमें शुक्रवार को यहां आ चुकी थीं। राजधानी में सुबह से रूक-रूक कर हो रही वर्षा के चलते दोनो टीमें चौधरी चरण सिंह अंतर्राष्ट्रीय हवाई अड्डे से अपने-अपने होटलों में चली गयी थी। दोनो टीमो का शनिवार को अभ्यास का शेड्यूल भी जारी हो चुका था।

भारतीय टीम होटल हयात में ठहरी है जबकि दक्षिण अफ्रीका की टीम को पांच सितारा ताज होटल में ठहराया गया है। भारतीय टीम को कल सुबह 1045 बजे से अभ्यास करना था जबकि मेहमान टीम का अभ्यास सत्र दोपहर एक बजे से निर्धारित किया गया था।

उत्तर प्रदेश क्रिकेट नियंत्रण बोर्ड के सूत्रों ने बताया कि दोनो टीमों के शनिवार को यहां से रवाना होने का कार्यक्रम है। यूपीसीए के सचिव युद्धवीर सिंह ने विज्ञप्ति जारी कर कहा कि कोविड 19 से बचाव को लेकर ऐहतियात बरते जाने को लेकर श्रृखंला को स्थगित करना पड़ा है। जल्द ही बीसीसीआई और दक्षिण अफ्रीका बोर्ड तीन एकदिवसीय मैचो की नयी तारीख तय करेंगे।

कोरोना वायरस के संक्रमण से बचने के लिये बीसीसीआई के निर्देश पर दर्शकों के प्रवेश पर गुरूवार को ही प्रतिबंध लगा दिया गया था। मैच के लिये करीब पांच करोड़ रूपये के टिकट बिक भी चुके थे। आज आफ लाइन टिकट की वापसी के लिये बरसात के बीच कई दर्शक स्टेडियम पहुंचे थे लेकिन आयोजकों ने उन्हे 15 तारीख के बाद आने को कहा जिस पर कई दर्शकों की स्टेडियम के कर्मचारियों के साथ नोकझोंक भी हुयी।

उधर, आज ही जिला प्रशासन ने एक एडवाइजरी जारी कर कहा था कि मैदान में सीमित कर्मचारियों को ही प्रवेश दिया जायेगा। प्रवेश से पहले खिलाडियों, पुलिसकर्मियों और मीडियाकर्मियों के अलावा कर्मचारियों की स्क्रीनिंग की जायेगी।

गौरतलब है कि इकाना स्टेडियम में भारतीय टीम के लिये यह पहला एक दिवसीय मुकाबला होना था। इससे पहले अफगानिस्तान की टीम इसे अपना घरेलू मैदान बना चुकी है और पिछले साल उसने वेस्टइंडीज के साथ यहां श्रृखंला खेली थी।

प्रदीप राज

वार्ता

More News
डिकॉक और राहुल ने चेन्नई को दिखाया आइना, लखनऊ आठ विकेट से जीता

डिकॉक और राहुल ने चेन्नई को दिखाया आइना, लखनऊ आठ विकेट से जीता

19 Apr 2024 | 11:33 PM

लखनऊ 19 अप्रैल (वार्ता) क्विंटन डिकॉक (54) और कप्तान केएल राहुल (82) के बीच 134 रन की शतकीय साझीदारी की मदद से लखनऊ सुपर जायंट्स (एलएसजी) ने टाटा इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) के 34वें मुकाबले में गत विजेता चेन्नई सुपर किंग्स (सीएसके) को पीट कर अपने मनोबल में इजाफा किया।

see more..
पाल नौकायन का 17 सदस्यीय भारतीय दल फ्रांस में करेंगा स्पर्धा

पाल नौकायन का 17 सदस्यीय भारतीय दल फ्रांस में करेंगा स्पर्धा

19 Apr 2024 | 11:03 PM

हाइरेस 19 अप्रैल (वार्ता) नेत्रा कुमानन की अगुवाई में रविवार को फ्रांस में शुरु हो रहे पेरिस 2024 ओलंपिक क्वालीफायर में 17 सदस्यीय पाल नौकायन का भारतीय दल स्पर्धा करेगा।

see more..
दीपक, सुजीत उड़ान में देरी और अमन हारकर ओलंपिक क्वालीफायर से चूके

दीपक, सुजीत उड़ान में देरी और अमन हारकर ओलंपिक क्वालीफायर से चूके

19 Apr 2024 | 10:57 PM

बिश्केक 19 अप्रैल (वार्ता) दुबई में खराब मौसम के कारण हुई उड़ान में देेरी की वजह से टोक्यो ओलंपियन दीपक पुनिया और सुजीत कलाकल और इसके बाद एक अन्य सेमीफाइनल में मुकाबले में अमन सहरावत को शुक्रवार को पुरुषों के 57 किग्रा भार वर्ग हारकर एशियाई कुश्ती ओलंपिक क्वालीफायर 2024 से चूक गए।

see more..
चेन्नई ने लखनऊ को दिया 177 रन का लक्ष्य

चेन्नई ने लखनऊ को दिया 177 रन का लक्ष्य

19 Apr 2024 | 9:42 PM

लखनऊ 19 अप्रैल (वार्ता) आंजिक्य रहाणे (36) और रविंद्र जडेजा (57 नाबाद) के बाद मोइन अली (30) और महेन्द्र सिंह धोनी (नौ गेंद पर 28 रन) की तेज तर्राक पारी की मदद से चेन्नई सुपरकिंग्स ने टाटा इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) के 34वें मुकाबले में शुक्रवार को मेजबान लखनऊ सुपर जायंट्स (एलएसजी) के खिलाफ पहले खेलते हुये निर्धारित 20 ओवर में छह विकेट खोकर 176 रन बनाये।

see more..
चेन्नई ने लखनऊ को दिया 177 रन का लक्ष्य

चेन्नई ने लखनऊ को दिया 177 रन का लक्ष्य

19 Apr 2024 | 9:42 PM

लखनऊ 19 अप्रैल (वार्ता) आंजिक्य रहाणे (36) और रविंद्र जडेजा (57 नाबाद) के बाद मोइन अली (30) और महेन्द्र सिंह धोनी (नौ गेंद पर 28 रन) की तेज तर्राक पारी की मदद से चेन्नई सुपरकिंग्स ने टाटा इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) के 34वें मुकाबले में शुक्रवार को मेजबान लखनऊ सुपर जायंट्स (एलएसजी) के खिलाफ पहले खेलते हुये निर्धारित 20 ओवर में छह विकेट खोकर 176 रन बनाये।

see more..
image