खेलPosted at: Jan 25 2025 10:35AM नयना और हर्षित ने आइस-स्केटिंग में जीते स्वर्ण पदक

लेह (लद्दाख), 24 जनवरी (वार्ता) शीतकालीन खेलों के पांचवें संस्करण के दूसरे दिन शुक्रवार को तेलंगाना और कर्नाटक ने स्पीड स्केटिंग स्पर्धा में एक-एक स्वर्ण पदक जीते।
आज यहां खेले गये स्केटिंग मुकाबलों में तेलंगाना की नयना श्री तल्लूरी ने केआईडब्ल्यूजी 2025 का पहला स्वर्ण पदक जीता और एनडीएस स्टेडियम में महिलाओं की 500 मीटर शॉर्ट ट्रैक स्पर्धा में स्वर्ण पदक जीतकर ‘हैट्रिक’ पूरी की।
कर्नाटक के हर्षित ने गुपुक्स पॉन्ड में दिन का दूसरा स्केटिंग स्वर्ण पदक जीता। कर्नाटक के ही हर्षन दूसरे तथा हरियाणा के सचिन सिंह तीसरे स्थान पर रहे।
स्पीड स्केटिंग 500 मीटर महिला फाइनल में तेलंगाना की नयना श्री तल्लूरी 1:01.35 समय के साथ स्वर्ण पदक जीता, कर्नाटक की प्रतीक्षा केएस 1:02.84 समय के साथ दूसरे तथा महाराष्ट्र की स्वरूपा देशमुख 1:03.15 समय के साथ तीसरे स्थान पर रही
स्पीड स्केटिंग 1000 मीटर लंबे ट्रैक पुरुष फाइनल में कर्नाटक के हर्षित बीटी ने 1:44.22 समय के साथ स्वर्ण तथा तमिलनाडु के गुरु हर्षन एच 1:55.38 के साथ दूसरे तथा हरियाणा के सचिन सिंह 1:56.63 समय के साथ तीसरे स्थान पर रहे।
आइस हॉकी (पुरुष) स्पर्धा में आईटीबीपी ने हरियाणा को 11-0 से हराया, केन्द्र शासित प्रदेश लद्दाख ने चंडीगढ़ को 6-0 से हराया तथा सेना ने महाराष्ट्र को 15-0 से हराया।
आइस हॉकी (महिला) स्पर्धा में केन्द्र शासित प्रदेश लद्दाख ने चंडीगढ़ को 6-1 से हराया।
राम
वार्ता