Tuesday, Apr 23 2024 | Time 19:10 Hrs(IST)
image
राज्य » गुजरात / महाराष्ट्र


राकांपा ने विपक्षी नेताओं को समन जारी करने पर मोदी सरकार को लताड़ा

राकांपा ने विपक्षी नेताओं को समन जारी करने पर मोदी सरकार को लताड़ा

मुंबई, 21 जुलाई (वार्ता) राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी (राकांपा) के मुख्य प्रवक्ता महेश तापसे ने गुरुवार को केन्द्र की भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) सरकार पर गंभीर आरोप लगाते हुए कहा कि महंगाई, बेरोजगारी जैसे गंभीर मुद्दों से निपटने में विफल रही मोदी सरकार के खिलाफ जब आवाज उठाई जाती है तो केंद्रीय एजेंसियों द्वारा उन विरोधियों को समन जारी कर उन्हें चुप कराने की कोशिश की जाती है।

श्री तापसे ने प्रेस विज्ञप्ति जारी कर कहा कि 2019 में राकांपा प्रमुख शरद पवार को इस तरह के समन भेजे गए थे।

कुछ दिन पहले शिवसेना नेता संजय राउत और अनिल परब की तरह देश के अन्य विपक्षी दल के नेताओं को भी समन भेजा गया था, जिसमें कांग्रेस नेता राहुल गांधी से नेशनल हेराल्ड मामले में पूछताछ की गई थी। उन्होंने कहा कि आज कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी को भी ईडी ने पूछताछ के लिए तलब किया है।

श्री तापसे ने पूछा कि उन नेताओं का क्या हुआ जो भ्रष्टाचार के आरोपी थे और बाद में भाजपा में शामिल हो गए।

त्रिपाठी.श्रवण

वार्ता

image