Wednesday, Apr 24 2024 | Time 01:34 Hrs(IST)
image
भारत


एनडीएमसी ने प्रकृति आधारित कक्षा “सृष्टि” का शुभारंभ किया

एनडीएमसी ने प्रकृति आधारित कक्षा “सृष्टि” का शुभारंभ किया

नयी दिल्ली, 26 मार्च (वार्ता) शिक्षा के साथ-साथ बच्चों को प्रकृति से जोड़ने के उद्देश्य से नई दिल्ली नगरपालिका परिषद (एनडीएमसी) ने वित्त मंत्रालय के मानव संसाधन विकास महानिदेशालय के साथ मिलकर अपने एक विद्यालय में ‘सृष्टि’ नाम से एक ऐसे क्लासरूम का शुभारंभ किया है जहां स्कूली बच्चे प्रकृति के बारे में जानने, सीखते और अध्ययन से जुड़ सकेंगे।

केन्द्रीय वित्त मंत्रालय में राजस्व विभाग (केंद्रीय अप्रत्यक्ष कर एवं कस्टम बोर्ड) के मानव संसाधन विकास विंग की महानिदेशक नीतू लाल बुटालिया द्वारा यहाँ गोल मार्केट में पालिका परिषद के अटल आदर्श बंगाली बालिका विद्यालय में “सृष्टि” - प्रकृति आधारित क्लासरूम का उद्घाटन किया। इस अवसर पर मानव संसाधन विकास महानिदेशालय के अतिरिक्त महानिदेशक शैलेश कुमार और नई दिल्ली नगरपालिका परिषद के निदेशक (शिक्षा) डी पी सिंह भी उपस्थित थें।

‘सृष्टि' प्रकृति पर आधारित क्लासरूम को एक हर्बल और सुगंधित पौधों की हरी भरी क्यारियों के बीच विकसित किया गया है जिसमें तुलसी , डिल, रोज़मेरी , एलो, सौंफ़, सेज, लेमनग्रास इत्यादि औषधीय पौधे लगाए गए है। इनके साथ छात्रों के लिए टेबल, कुर्सी, व्हाइटबोर्ड और माइक्रोफोन जैसे शिक्षण उपकरणों से लैस एक खुली ईको-शेड कक्षा यहां बनाई गई है।

इस अवसर पर सुश्री बुटालिया ने इस परियोजना के उद्देश्य के बारे में बताते हुए कहा कि प्रकृति के बारे में सीखने और सिखाने को ध्यान में रखते हुए स्कूली छात्रों के लिए स्कूल में ‘सृष्टि ’प्रकृति आधारित इस कक्षा को स्वच्छता कार्य योजना के तहत विकसित किया गया है।

उन्होंने कहा कि प्रकृति के धन के लिए युवा मन को उजागर करना और उन्हें प्यार करने, समझने, सराहना करने और प्रकृति का पोषण करने के लिए प्रोत्साहित करना महत्वपूर्ण है, जिसका हरेक तत्व हर मानव जीवन को छूता हैं।

नई दिल्ली नगरपालिका परिषद के निदेशक (शिक्षा) श्री डी पी सिंह ने आशा व्यक्त की कि यह गतिविधि न केवल छात्रों के ज्ञान को समृद्ध करेगी, बल्कि यह अनुमान है कि इसका सकारात्मक प्रभाव भी अध्ययन प्रक्रिया पर होगा।

इस अवसर पर वित्त मंत्रालय, पालिका परिषद के शिक्षा विभाग के अधिकारी, स्कूल के शिक्षक और छात्र भी उपस्थित थे।

आज़ाद राम

वार्ता

More News
अहंकारी है मोदी सरकार: प्रियंका

अहंकारी है मोदी सरकार: प्रियंका

23 Apr 2024 | 9:55 PM

नयी दिल्ली, 23 अप्रैल (वार्ता) कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी वाड्रा ने मोदी सरकार को अहंकारी बताते हुए आज कहा कि अहंकारी सत्ता असली मुद्दों से ध्यान भटकाने, झूठ फैलाने और लोगों को भड़काने में लगी है लेकिन जनता इस साजिश को समझती है।

see more..
दवाओं के 'भ्रामक' विज्ञापन: सुप्रीम कोर्ट ने पतंजलि के साथ ही  आईएमए पर भी उठाए सवाल

दवाओं के 'भ्रामक' विज्ञापन: सुप्रीम कोर्ट ने पतंजलि के साथ ही आईएमए पर भी उठाए सवाल

23 Apr 2024 | 8:41 PM

नयी दिल्ली, 23 अप्रैल (वार्ता) उच्चतम न्यायालय ने दवाओं के 'भ्रामक' मामले में पतंजलि आयुर्वेद के साथ-साथ इंडिया मेडिकल एसोसिएशन (आईएमए) पर भी सवाल उठाए हैं और उसे अपने अंदर भी झांकने की नसीहत दी है।

see more..
मध्यम दूरी की बैलिस्टिक मिसाइल का सफल प्रक्षेपण

मध्यम दूरी की बैलिस्टिक मिसाइल का सफल प्रक्षेपण

23 Apr 2024 | 8:37 PM

नयी दिल्ली 23 अप्रैल (वार्ता) मध्यम दूरी की बैलिस्टिक मिसाइल के नए संस्करण का मंगलवार को सफल परीक्षण किया गया। रक्षा मंत्रालय ने एक विज्ञप्ति जारी कर कहा कि इस मिसाइल का परीक्षण सामरिक बल कमान के तत्वाधान में किया गया।

see more..
लोस चुनाव के तीसरे चरण में 95 सीटों पर 1,351 उम्मीदवार

लोस चुनाव के तीसरे चरण में 95 सीटों पर 1,351 उम्मीदवार

23 Apr 2024 | 7:59 PM

नयी दिल्ली 23 अप्रैल (वार्ता) लोक सभा चुनाव के तीसरे चरण में 12 राज्यों तथा केंद्र शासित प्रदेशों की 95 सीटों पर एक हजार 351 उम्मीदवार मैदान में हैं।

see more..
समुद्री चुनौतियों से निपटने के लिए सहयोग बढायेंगे भारत और ओमान

समुद्री चुनौतियों से निपटने के लिए सहयोग बढायेंगे भारत और ओमान

23 Apr 2024 | 6:55 PM

नयी दिल्ली 23 अप्रैल (वार्ता) भारत और ओमान ने समुद्री चुनौतियों से निपटने के लिए एक दूसरे के साथ सहयोग बढ़ाने की प्रतिबद्धता व्यक्त की है इससे क्षेत्र में समुद्री सुरक्षा ढांचे को मजबूत करने में मदद मिलेगी।

see more..
image