Wednesday, Apr 24 2024 | Time 18:55 Hrs(IST)
image
राज्य » राजस्थान


बेहतर चिकित्सा एवं उच्च शिक्षा की जरुरत-कोविंद

बेहतर चिकित्सा एवं उच्च शिक्षा की जरुरत-कोविंद

जोधपुर 07 दिसम्बर (वार्ता) राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद ने स्वास्थ्य एवं शिक्षा का विकास में अह्म योगदान बताते हुए कहा है कि बेहतर चिकित्सा सुविधा एवं उच्च शिक्षा तथा गांवों में बैठे लोगों तक सुविधा पहुंचाने के प्रयास करने की जरुरत है।

श्री कोविंद आज यहां अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान (एम्स) के दूसरे दीक्षांत समारोह में बोल रहे थे। उन्होंने कहा कि उच्च शिक्षा एवं बेहतर चिकित्सा व्यवस्था देने की जरुरत है तथा ग्रामीण क्षेत्रों में इस तरह की सुविधाएं पहुंचाने के प्रयास करने चाहिए।

उन्होंने कहा कि दिल्ली के बाद जोधपुर एम्स दूसरे स्थान पर आता है और विद्यार्थियों की दूसरी पसंद बन गया है जो यहां की फैकल्टी की मेहनत का ही नतीजा है। उन्होंने कहा कि यहां कम लागत में अच्छा उपचार मिल रहा है, जिसका लोगों को लाभ मिल रहा है। यहां रोबोटिक सर्जरी भी शुरु हुई है। उन्होंने खुशी जताई कि भारत में उपकरण बन रहे हैं।

उन्होंने कहा कि उन्हें राजस्थान आकर बहुत खुशी हुई है। इस मौके उन्होंने सभी विद्यार्थियों एवं अभिभावकों को बधाई भी दी।

इस अवसर पर केन्द्रीय मंत्री हर्षवर्धन एवं राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने भी समारोह को संबोधित किया।

जोरा

वार्ता

image