Thursday, Apr 18 2024 | Time 18:13 Hrs(IST)
image
खेल


गेंदबाजों को चोटिल होने से बचने की जरुरत : पठान

गेंदबाजों को चोटिल होने से बचने की जरुरत : पठान

मुंबई, 03 जून (वार्ता) टीम इंडिया के पूर्व तेज गेंदबाज इरफान पठान का मानना है कि गेंदबाजों को चोटिल होने से बचने के लिए ध्यान देने की जरुरत है।

कोरोना वायरस के कारण दुनियाभर में खेल गतिविधियां ठप्प पड़ी हुई हैं और ऐसे में खिलाड़ी ट्रेनिंग भी नहीं कर पा रहे हैं।

पठान ने एक कार्यक्रम में कहा, “चोट प्रबंधन बहुत जरुरी है। हमें गेंदबाजों को चोटिल होने से बचाने के लिए ध्यान केंद्रित करने की जरुरत है। हमें सभी गेंदबाजों पर ध्यान देना होगा।”

उन्होंने कहा, “एक टीम में 15 खिलाड़ी होते हैं और सभी टीमों में चार से छह गेंदबाज होते हैं। चाहे आईपीएल टीम हो, भारतीय टीम हो या अन्य अंतरराष्ट्रीय और घरेलू टीम हो, हमें गेंदबाजों को चोटिल होने से बचाने पर ध्यान केंद्रित करना होगा। गेंदबाज कई महीनों से मैदान से बाहर हैं और उन्हें वापस लौटने पर चोटिल होने से बचना होगा।”

शोभित राज

वार्ता

image