Monday, Sep 9 2024 | Time 08:14 Hrs(IST)
image
खेल


नीतू, स्वीटी ने विश्व चैंपियनशिप में जीते स्वर्ण

नीतू, स्वीटी ने विश्व चैंपियनशिप में जीते स्वर्ण

नयी दिल्ली, 25 मार्च (वार्ता) राष्ट्रमंडल खेल गोल्ड मेडलिस्ट नीतू घंघास और एशियाई चैंपियन स्वीटी बूरा ने शनिवार को महिला विश्व चैंपियनशिप में अपने-अपने फाइनल मुकाबले जीतकर स्वर्ण पदक हासिल कर लिये।

भारतीय प्रशंसकों से खचाखच भरे केडी जाधव हॉल में खेले गये खिताबी मुकाबले में नीतू (48 किग्रा) ने दमदार प्रदर्शन करते हुए मंगोलिया की लुत्सइखान अल्तानसेत्सेग को 5-0 से हराया। स्वीटी ने 81+ किग्रा के फाइनल में चीन की वांग लिना को 4-3 से मात देकर भारत का परचम लहराया।

पिछले साल क्वार्टरफाइनल में हारकर बाहर होने वाली नीतू ने इस बार स्वर्ण हासिल करने के लिये मुकाबले की दमदार शुरुआत की और पहला राउंड 5-0 से जीत लिया। दो बार की एशियाई चैंपियन अल्तानसेत्सेग ने दूसरे राउंड में वापसी करने का प्रयास किया लेकिन नीतू ने मुक्कों का शानदार मिश्रण करके विश्व चैंपियन का ताज अपने सिर सजा लिया।

नीतू ने जीत के बाद कहा, "आज मुकाबले से पहले मैंने आक्रामक तरीके से खेलने का फैसला किया था और मैं (जीत के बाद) बहुत खुश हूं। मुझे अपने आप पर और अपने परिवार पर गर्व है और मैं अपने कोचों, विशेषकर अपने मुख्य कोच भास्कर सर को धन्यवाद देना चाहूंगी।”

नीतू ने अपने यादगार अभियान में इससे पहले दो बार की विश्व चैंपियनशिप मेडलिस्ट जापान की मदोका वाडा और दो बार की एशियाई चैंपियन अल्कोवा बाल्किबोवा को हराया था।

दूसरी ओर, स्वीटी को विश्व चैंपियनशिप में पहला स्वर्ण जीतने के लिये कड़ा संघर्ष करना पड़ा। वांग ने पहले राउंड में स्वीटी को हावी होने का मौका नहीं दिया लेकिन भारतीय मुक्केबाज ने राउंड की समाप्ति से पहले कुछ शानदार मुक्के बरसाये। स्वीटी ने पहला और दूसरा राउंड 3-2 से जीता, लेकिन तीसरे राउंड में वह पूरी तरह हावी हो गयीं और 4-1 की जीत के साथ सोना अपने नाम कर लिया।

स्वीटी ने बाउट के बाद कहा, 'मैं विश्व चैंपियन बनने के अपने सपने को पूरा करने के बाद रोमांचित हूं। मुकाबला अच्छा रहा और मैं अपनी योजना को पूरी तरह से लागू करने में सफल रही। टूर्नामेंट में मेरा प्रदर्शन बेहतर होता गया क्योंकि मुकाबले आगे बढ़े और मेरा शरीर भी अच्छा साथ दे रहा था। मैं प्रशंसकों को उनके निरंतर प्यार और समर्थन के लिये धन्यवाद देना चाहती हूं।”

नीतू और स्वीटी को विश्व चैंपियन बनने पर 82.7 लाख रुपये की पुरस्कार राशि से सम्मानित किया गया। ये दोनों विश्व चैंपियनशिप में स्वर्ण जीतने वाली क्रमशः छठी और सातवीं भारतीय मुक्केबाज बन गयी हैं। इससे पहले छह बार की विश्व चैंपियन मैरी कॉम (2002, 2005, 2006, 2008, 2010 और 2018), सरिता देवी (2006), जेनी आरएल (2006), लेखा केसी (2006) और निखत ज़रीन (2022) भी भारत के लिये यह कारनामा कर चुकी हैं।

रविवार को होने वाले फाइनल मुकाबलों में मौजूदा विश्व चैंपियन निखत ज़रीन और टोक्यो ओलंपिक की कांस्य पदक विजेता लवलीना बोरगोहेन रिंग में उतरेंगी।

निखत (50 किग्रा) विश्व चैंपियनशिप में लगातार दूसरा स्वर्ण पदक हासिल करने के लिये दो बार की एशियाई चैंपियन वियतनाम की गुयेन थी टैम से भिड़ेंगी, जबकि लवलीना (75 किग्रा) दो बार की राष्ट्रमंडल खेलों की पदक विजेता ऑस्ट्रेलिया की कैटलिन पार्कर का मुकाबला करेंगी।

मौजूदा विश्व महिला मुक्केबाजी चैंपियनशिप में 65 देशों की कई ओलंपिक पदक विजेताओं सहित 324 मुक्केबाज 12 अलग-अलग भार वर्गों में भाग ले रही हैं।

शादाब

वार्ता

More News
सेंथिलकुमार ने फाइनल में पाकिस्तानी खिलाड़ी को हराकर जीता स्क्वैश टूर्नामेंट का खिताब

सेंथिलकुमार ने फाइनल में पाकिस्तानी खिलाड़ी को हराकर जीता स्क्वैश टूर्नामेंट का खिताब

08 Sep 2024 | 11:32 PM

कुआलालंपुर 08 सितंबर (वार्ता) भारत के वेलावन सेंथिलकुमार ने रविवार को ऐस चैलेंजर टूर 12के 2024 स्क्वैश टूर्नामेंट में पाकिस्तान के चौथी वरीयता प्राप्त नूर जमान को 3-0 (11-5, 11-6, 11-9) से हराकर खिताब जीता।

see more..
बीसीसीआई ने बंगलादेश के साथ होने वाले पहले टेस्ट के लिए भारतीय टीम की घोषणा की

बीसीसीआई ने बंगलादेश के साथ होने वाले पहले टेस्ट के लिए भारतीय टीम की घोषणा की

08 Sep 2024 | 10:38 PM

मुम्बई 08 सितंबर (वार्ता) भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (बीसीसीआई) की राष्ट्रीय चयन समिति ने रविवार को बंगलादेश के साथ इस महीने होने वाली घरेलू टेस्ट सीरीज के पहले मैच के लिए 16 सदस्यीय टीम की घोषणा कर दी है।

see more..
पैरालंपिक 2024 विशेष और ऐतिहासिक रहा है: मोदी

पैरालंपिक 2024 विशेष और ऐतिहासिक रहा है: मोदी

08 Sep 2024 | 10:33 PM

नयी दिल्ली 08 सितंबर (वार्ता) प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने रविवार को कहा कि पेरिस पैरालंपिक 2024 विशेष और ऐतिहासिक रहा है खेलों में हमारे एथलीटों ने अब तक का सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन किया है।

see more..
रणधीर सिंह एशियाई ओलंपिक परिषद के बने पहले भारतीय अध्यक्ष

रणधीर सिंह एशियाई ओलंपिक परिषद के बने पहले भारतीय अध्यक्ष

08 Sep 2024 | 10:26 PM

नयी दिल्ली 08 सितंबर (वार्ता) भारत के पूर्व निशानेबाज रणधीर सिंह रविवार को एशियाई ओलंपिक परिषद (ओसीए) का निर्विरोध अध्यक्ष चुना गया।

see more..
एशियन चैंपियंस ट्रॉफी में भारतीय हॉकी टीम ने चीन को 3-0 से हराया

एशियन चैंपियंस ट्रॉफी में भारतीय हॉकी टीम ने चीन को 3-0 से हराया

08 Sep 2024 | 10:09 PM

हुलुनबुइर 08 सितंबर (वार्ता) मौजूदा चैंपियन भारतीय हॉकी टीम ने रविवार को एशियन चैंपियंस ट्रॉफी 2024 टूर्नामेंट में मेजबान चीन पर 3-0 से जीत दर्ज की।

see more..
image