Wednesday, Apr 24 2024 | Time 05:52 Hrs(IST)
image
खेल


न राठौर आये और न ही गोयल

न राठौर आये और न ही गोयल

नयी दिल्ली, 15 जुलाई (वार्ता) राजधानी के ऐतिहासिक मेजर ध्यानचंद नेशनल स्टेडियम में इंडोनेशिया में अगस्त में होने वाले 18वें एशियाई खेलों की मशाल रिले का रविवार को आयोजन था लेकिन न तो मौजूदा खेल मंत्री राज्यवर्धन सिंह राठौर आये और न ही पूर्व खेल मंत्री विजय गोयल आये।

मशाल रिले के बाद नेशनल स्टेडियम में ही आयोजित संवाददाता सम्मेलन में यह पूछने पर कि इतने बड़े इवेंट में राठौर को क्या आमंत्रित नहीं किया गया था या फिर उनकी कोई पूर्व प्रतिबद्धता थी, आईओए के अध्यक्ष डॉ नरेंद्र ध्रुव बत्रा ने कहा, “प्रोटोकॉल के तहत हमने खेल मंत्री को आमंत्रित किया था लेकिन दो दिन पहले उनकी कोई प्रतिबद्धता निकल आयी इसलिए वह नहीं आ पाए।”

समझा जाता है कि राठौर ने मशाल रिले में न आ पाने के बारे में आईओए को सूचित कर दिया था जिसके बाद आईओए ने पूर्व खेल मंत्री विजय गोयल को आमंत्रित किया था जिसे उन्होंने स्वीकार कर लिया था लेकिन गोयल भी कार्यक्रम में नहीं पहुंच पाए। गोयल राठौर से पहले खेल मंत्री थे।

गोयल के भी न आने के बारे में पूछने पर बत्रा ने कहा, “बेहतर होगा कि हम मशाल रिले पर ध्यान लगाएं और इससे सम्बधित सवाल ही पूछें।”

उल्लेखनीय है कि पिछले कुछ समय से आईओए और खेल मंत्रालय के बीच विभिन्न मुद्दों पर टकराव बना हुआ है।

राज

वार्ता

More News
लखनऊ सुपर जायंट्स ने चेन्नई सुपर किंग्स को छह विकेट से हराया

लखनऊ सुपर जायंट्स ने चेन्नई सुपर किंग्स को छह विकेट से हराया

23 Apr 2024 | 11:47 PM

चेन्नई 23 अप्रैल (वार्ता) मार्कस स्टॉयनिस नाबाद (124) और निकोलस पूरन (34) रनों की शानदार पारियों की मदद से लखनऊ सुपर जायंट्स ने मंगलवार को इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) के 39वें मुकाबले में चेन्नई सुपर किंग्स को छह विकेट से हरा दिया है।

see more..
चेन्नई सुपर किंग्स ने लखनऊ सुपर जायंट्स को दिया 211 रनों का लक्ष्य

चेन्नई सुपर किंग्स ने लखनऊ सुपर जायंट्स को दिया 211 रनों का लक्ष्य

23 Apr 2024 | 9:50 PM

चेन्नई 23 अप्रैल (वार्ता) ऋतुराज गायकवाड़ नाबाद (108) की शतकीय और शिवम दुबे (66) रनों की अर्धशतकीय आतिशी पारियों के दम पर चेन्नई सुपर किंग्स ने मंगलवार को इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) के 39वें मुकाबले में लखनऊ सुपर जायंट्स को जीत के लिए 211 रनों का लक्ष्य दिया है।

see more..
image