Thursday, Apr 25 2024 | Time 21:25 Hrs(IST)
image
दुनिया


नेपाल मंत्रिमंडल ने पुरानी सरकार की सभी राजनीतिक नियुक्तियां रद्द की

नेपाल मंत्रिमंडल ने पुरानी सरकार की सभी राजनीतिक नियुक्तियां रद्द की

काठमांडू 05 जुलाई (वार्ता) नेपाल सरकार ने चुनाव आचार संहिता लागू होने के उपरांत पूर्व शेर बहादुर देउबा के नेतृत्व वाली सरकार द्वारा 30 अगस्त 2017 के बाद की गयी सभी राजनीतिक नियुक्तियों को रद्द कर दिया है।

काठमांडू पोस्ट की रिपोर्ट से मिली जानकारी के अनुसार नेपाल सरकार ने बुधवार को मंत्रिमंडल की बैठक में इन नियुक्तियों को रद्द कर दिया गया। नियुक्तियों को रद्द करने के पीछे कहा गया है कि चुनाव आचार संहिता लागू होने के बाद पूर्व सरकार ने यह राजनीतिक नियुक्तियां की थीं।

सरकार के प्रवक्ता एवं सूचना एवं संचार मंत्री गोकुल प्रसाद बानसकोटा ने कहा “30 अगस्त, 2017 को संसद और विधानसभा चुनाव के लिए आचार संहिता लागू हो जाने के बाद पूर्व नेपाल सरकार द्वारा कंपनी अधिनियम के तहत विभिन्न सरकारी प्राधिकरण, संगठन, परिषद, बोर्ड समिति और संगठनों में की गई सभी राजनीतिक नियुक्तियों को रद्द कर दिया गया है।

सरकार ने विपक्षी विरोध के बाद मेडिकल शिक्षा विधेयक को पटल में पेश करने के भी फैसले को वापस लिया है।

उप्रेती मिश्रा

वार्ता

image