बर्लिन, 15 अक्टूबर (वार्ता) नीदरलैंड, जर्मनी से 46 लेपर्ड2 टैंक खरीदेगा, जिसकी पहली खेप 2027 में मिलने की उम्मीद है। डच रक्षा मंत्रालय ने सोमवारो को यह जानकारी दी।
बयान में कहा गया है, “डच रक्षा मंत्रालय 46 लेपर्ड2 युद्धक टैंक खरीदेगा। नीदरलैंड जर्मन सरकार की इसी पहल में शामिल हो रहा है।”
मंत्रालय ने कहा कि टैंकों की पहली खेप की आपूर्ति 2027 में हो जायेगी, जबकि शेष टैंक 2030 में आएंगे।
बयान के अनुसार, डच सरकार ने खरीद के लिए 1-2.5 अरब यूरो आवंटित किए हैं। पर्याप्त प्रशिक्षण और भंडार के साथ युद्ध के लिए तैयार टैंक बटालियन के लिए 46 टैंक न्यूनतम हैं।
मंत्रालय ने कहा कि डच अधिकारियों को उम्मीद है कि 2030 तक देश के पास एक पूर्ण विकसित टैंक बटालियन होगी, जिसमें 500 सैनिक काम करेंगे।
रक्षा मंत्री रूबेन ब्रेकेलमैन्स ने सितम्बर में कहा था कि देश लागत में कटौती के प्रयासों के तहत बंद किये जाने के 13 साल बाद अपनी टैंक बटालियन को फिर से स्थापित करना चाहता है। गौरतलब है कि नीदरलैंड में आखिरी टैंक बटालियन 2011 में भंग कर दी गई थी। देश ने जर्मनी से 2015 से 18 लेपर्ड2 टैंक पट्टे पर लिए हैं।
श्रद्धा, यामिनी
वार्ता