Friday, Mar 29 2024 | Time 18:34 Hrs(IST)
image
राज्य » अन्य राज्य


ओडिशा में कोरोना संक्रमण के नए मामले 2000 से कम

ओडिशा में कोरोना संक्रमण के नए मामले 2000 से कम

भुवनेश्वर, 19 जुलाई (वार्ता) ओडिशा में पिछले सौ दिनों में दूसरी बार दैनिक कोरोना संक्रमितों की संख्या 2000 से कम दर्ज की गई है। राज्य में पिछले 24 घंटों के दौरान सोमवार शाम तक काेरोना संक्रमण के 1648 नए मामले सामने आए हैं।

आधिकारिक सूत्रों ने कहा कि राज्य के 30 जिलों में रविवार को 69,812 नमूनों का परीक्षण किया गया जिनमें से 1648 नमूनों कोरोना पॉजिटिव पाए गए। इससे पहले 11 जुलाई को राज्य में 1993 कोरोना संक्रमण के नए मामलों की पुष्टि हुई थी । राज्य में अप्रैल से कोरोना के दैनिक मामले 2000 से अधिक आ रहे थे और गत 22 मई को एक दिन में सबसे अधिक 12,852 नए मामलों की पुष्टि हुई थी।

स्वास्थ्य एवं कल्याण विभाग ने बताया कि पिछले 24 घंटों में कोरोना संक्रमण से 58 और मरीजों की मौत होने के बाद मृतकों का आंकड़ा बढ़कर 5116 तक पहुंच गया। राज्य में 18 जुलाई की मध्यरात्रि तक 1,81,51,35,862 कोरेाना परीक्षण किए जा चुके है,। यहां अब तक 9,55,974 लोग कोरोना संक्रमित हो चुके हैं और 9,30,418 इस महामारी से निजात पा चुके हैं। राज्य में कोरोना के सक्रिय मामलों की संख्या घटकर 20,387 रह गयी है।

राज्य में कोरोना के 1648 नए मामलों में से 955 क्वारंटीन सेंटरों से और बाकी 693 स्थानीय लोगों के संपर्क में आने से संक्रमित हुए है।

सूत्रों ने बताया कि राज्य में पहली बार क्वारंटीन सेंटरों और स्थानीयों के संपर्क में आने वाले संक्रमितों की संख्या 1000 से कम रिकॉर्ड की गयी है। पिछले कुछ दिनों से स्थानीय संपर्क मामले 1000 से लगातार कम आ रहे थे।

उप्रेती जितेन्द्र

वार्ता

image