Sunday, Oct 13 2024 | Time 19:05 Hrs(IST)
image
राज्य » पंजाब / हरियाणा / हिमाचल


पठानकोट में बनेगा नया सर्किट हाऊस: हरभजन

पठानकोट में बनेगा नया सर्किट हाऊस:  हरभजन

चंडीगढ़ 14 मई (वार्ता) पंजाब सरकार ने पठानकोट में नया सर्किट हाऊस बनाने का निर्णय किया है।

यह जानकारी देते हुए रविवार लोक निर्माण मंत्री हरभजन सिंह ईटीओ ने बताया कि इस सर्किट हाऊस का कुल क्षेत्र 22,800 वर्ग फुट होगा, जहाँ ग्राउंड के अलावा दो मंजिलें बनाई जाएंगी। इसमें कुल 12 कमरे प्रस्तावित किए गए हैं, जिनमें दो वीवीआईपीज. सैट शामिल हैं। इसके अलावा एक कॉन्फ्रेंस हॉल और एक ड्रॉइंग रूम बनाया जाएगा। उन्होंने बताया कि सर्किट हाऊस के लिए प्रशासनिक मंज़ूरी आत्थिय विभाग से मिल चुकी है और इस काम के टैंडर कॉल किए गए हैं। इस प्रोजैक्ट को अगले छह महीनों में पूरा करने का लक्ष्य निर्धारित किया गया है।

गौरतलब है कि पठानकोट के एक ओर हिमाचल प्रदेश और दूसरी ओर जम्मू-कश्मीर लगता है, जिस कारण यहाँ देश भर से आने वाले मेहमानों, अधिकारियों और अन्य विशेष व्यक्तियों के ठहरने के लिए किसी उचित आवास की व्यवस्था नहीं थी ।

विजय.संजय

वार्ता

image