Friday, Apr 19 2024 | Time 18:20 Hrs(IST)
image
राज्य » मध्य प्रदेश / छत्तीसगढ़


इंदौर जिले में बीते चार दिनों से कोरोना के नए मामले 1600 के पार

इंदौर जिले में बीते चार दिनों से कोरोना के नए मामले 1600 के पार

इंदौर, 17 अप्रैल (वार्ता) मध्यप्रदेश के इंदौर जिले में पिछले चार दिनों से कोरोना संक्रमण के लगातार 1600 से अधिक नए मामले सामने आ रहे हैं।

मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी बी एस सैत्या ने बताया कि जिले में 13 अप्रैल को 1611, 14 अप्रैल को 1693, 15 अप्रैल को 1679 नए मामले और 16 अप्रैल को 1656 नए संक्रमितों के मामले सामने आए हैं। जिले में उपचाररत संक्रमितों की संख्या प्रतिदिन तेजी से बढ़ते हुए वर्तमान में 10,605 तक जा पहुँची है।

आधिकारिक जानकारी के अनुसार जिले के शासकीय और अशासकीय अस्पतालों की कुल बिस्तर क्षमता लगभग दस हजार है। जहाँ पर 70 फीसदी से ज्यादा कोरोना संक्रमित उपचार करवा रहे हैं। कोरोना कर्फ्यू के दौर में भी संक्रमितों की बढ़ती संख्या प्रशासन के लिए चिंता का विषय बनी हुई है।

डॉ. सैत्या के अनुसार कल 7 संक्रमितों की उपचार के दौरान मौत होेने के बाद मृतकों की 1040 हो गई है। जिले में अब तक 10,36,465 संदेहियों के सेम्पल जाँचे गए हैं। इसमें 87,625 संक्रमितों मिले, जिसमें से उपचार के बाद 75,980 लोगों को स्वस्थ करार दिया गया है।

जिले में बढ़ते कोरोना संक्रमितों की संख्या को देखते हुए आज शाम जिले की आपदा प्रबंधन समिति की बैठक में कोरोना कर्फ्यू को बढ़ाये जाने का निर्णय लिया जा सकता है। जिले के कलेक्टर मनीष सिंह इस आशय के संकेत कल संवाददाताओं से हुई बातचीत में दे चुके हैं। जिले के दो अलग-अलग क्षेत्रों में 600 बिस्तरों का अस्थाई कोविड़ केयर सेंटर बनाने का काम युद्ध स्तर पर जारी है। हालांकि इन बिस्तरों पर केवल आइसोलेशन की सुविधा ही उपलब्ध होगी।

जितेंद्र विश्वकर्मा

वार्ता

image