Friday, Apr 19 2024 | Time 18:44 Hrs(IST)
image
बिजनेस


स्वरोजगार के लिए पूरा सहयोग देगी सरकार: गिरिराज

नयी दिल्ली 06 फरवरी (वार्ता) केंद्रीय सूक्ष्म, लघु एवं मध्यम उद्योग मंत्री गिरिराज सिंह ने आज कहा कि आम बजट में घोषित योजनाओं को प्रभावी तरीके से लागू किया जाएगा और बेराेजगार युवाओं का स्व रोजगार शुरू करने के लिए पूरा सहयोग दिया जाएगा।

श्री सिंह ने यहां अगले वित्त वर्ष 2018-19 के आम बजट में अपने मंत्रालय के लिए आवंटन और योजनाओं तथा कार्यक्रमों का ब्योरा देते हुए संवाददाताओं से कहा कि इसके अलावा छोटे कारोबार की गैर निष्पादित परिसंपत्तियों से निपटने की जल्दी घोषणा करेगी। सरकार की प्राथमिकता युवाओं को रोजगार उपलब्ध कराना है जिससे वैश्विक अर्थव्यवस्था में भारत तेजी से अपनी व्यापक पहचान बना सके। इस अवसर पर मंत्रालय में सचिव अरुण कुमार पांडा भी मौजूद थे।

उन्होेंने बताया कि रोजगार सृजन और आर्थिक विकास को नई गति प्रदान करने के लिए क्षेत्र के लिए बजटीय आवंटन 6481.96 करोड़ रुपये से बढ़ाकर वर्ष 2018-19 में 6552.61 करोड़ रुपये कर दिया गया है। विभिन्‍न योजनाओं आवंटन 59 प्रतिशत बढ़ाकर वर्ष 2018-19 में 5852.61 करोड़ रुपये किया गया है।

सत्या अर्चना

जारी वार्ता

image