Wednesday, Apr 24 2024 | Time 02:46 Hrs(IST)
image
बिजनेस


पीएनबी धोखाधड़ी में शामिल होने से नीरव मोदी ने किया इनकार

पीएनबी धोखाधड़ी में शामिल होने से नीरव मोदी ने किया इनकार

नयी दिल्ली 20 फरवरी (वार्ता) देश में अब तक सबसे बड़े बैंक धोखाधड़ी मामले के मुख्य आरोपी सेलिब्रेटी ज्वेलरी डिजाइनर नीरव मोदी ने खुद पर पंजाब नेशनल बैंक(पीएनबी) द्वारा लगाये गये फर्जी लेनदेन के मामले में शामिल होने से इनकार किया है।

नीरव मोदी के वकील विजय अग्रवाल ने इस संबंध में आज रायटर से की गयी बातचीत के दौरान कहा कि नीरव मोदी ने इस मामले में शामिल होने के आरोप से इनकार किया है। उन्होंने पीएनबी द्वारा पुलिस में दर्ज करायी गयी शिकायत के बारे में कहा कि इस आरोप में कुछ नहीं है। पीएनबी ने दर्ज शिकायत में कहा है कि नीरव मोदी और उसके रिश्तेदारों ने 2011 से 2017 के बीच दो बैंक अधिकारियों की फर्जी गारंटी के आधार पर करीब 1.8 अरब डॉलर का फर्जी लेनेदेन किया।

श्री अग्रवाल ने यह बताने से इनकार किया कि नीरव मोदी फिलहाल कहां हैं। पुलिस का कहना है कि नीरव मोदी शिकायत दर्ज कराये जाने से पहले ही देश छोड़ कर भाग गये । इसी बीच उच्चतम न्यायालय ने नीरव मोदी के प्रत्यर्पण संबंधी याचिका पर शुक्रवार को सुनवाई करने के आदेश जारी किये। याचिकाकर्ता विनीत ढांडा ने पीएनबी घोटाले के मुख्य आरोपी नीरव मोदी के त्वरित प्रत्यर्पण कराने, पीएनबी और भारतीय रिजर्व बैंक के दोषी अधिकारियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई करने तथा इस तरह की धोखाधड़ी से बैंकों को बचाने के लिए दिशानिर्देश तय करने का केंद्र को निर्देश देने का न्यायालय से अनुरोध किया है।

श्री अग्रवाल के मुताबिक पीएनबी और नीरव मोदी के बीच हुई हर डील का पूरा दस्तावेज है । पीएनबी ने फर्म के साथ हुई हर डील के लिये शुल्क लिया है। उन्होंने यह भी कहा कि अब तक इस मामले में आरोपपत्र दायर नहीं किया गया है इसी कारण अभी उन्होंने कानूनी लड़ाई की कोई रणनीति तैयार नहीं की है। आरोपपत्र दायर होते ही रणनीति भी तैयार हो जायेगी।

श्री अग्रवाल ने पीएनबी पर खुद को इस मामले से बचाने का अारोप लगाते हुए कहा कि वे खुद को बचा रहे हैं। वे खुद को जिम्मेदारी और जवाबदेही से बचाना चाहते हैं और इसी कारण यह कहानी बना रहे हैं।

अर्चना जितेन्द्र

वार्ता

More News
नाबार्ड ने जारी की जलवायु रणनीति 2030

नाबार्ड ने जारी की जलवायु रणनीति 2030

23 Apr 2024 | 6:48 PM

मुंबई, 23 अप्रैल (वार्ता) सतत विकास की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम उठाते हुये, राष्ट्रीय कृषि एवं ग्रामीण विकास बैंक ( नाबार्ड ) ने पृथ्वी दिवस के अवसर पर अपने जलवायु रणनीति 2030 दस्तावेज़ का अनावरण किया।

see more..

दलहन

23 Apr 2024 | 6:12 PM

see more..
image