Thursday, Apr 25 2024 | Time 12:22 Hrs(IST)
image
राज्य » उत्तर प्रदेश


नवीन भारत को वैश्विक ताकत बनाने में मददगार साबित होगा बजट

नवीन भारत को वैश्विक ताकत बनाने में मददगार साबित होगा बजट

लखनऊ 05 जुलाई (वार्ता) उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने शुक्रवार को पेश किये गये बजट प्रस्तावों का स्वागत करते हुये कहा कि बजट के प्रावधानों से नवीन भारत को वैश्विक ताकत बनाने में तेजी आयेगी।

श्री योगी ने कहा “ हम बेहतरीन बजट प्रस्तावों के लिये प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी और वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण के प्रति आभार व्यक्त करते हैं। बजट में समाज के हर वर्ग का ध्यान रखा गया है। ”

उन्होने कहा कि प्रधानमंत्री ने जनआकांक्षाओं को पूरा किया है। लोकसभा चुनाव में देश की जनता ने उन पर जो भरोसा किया था, उस पर वह खरे उतरे हैं।

मुख्यमंत्री ने कहा “ यह बजट देश को वैश्विक ताकत बनाने में मददगार साबित होगा। तीन ट्रिलियन डालर की अर्थव्यवस्था के करीब पहुंचा देश निकट भविष्य में पांच ट्रिलियन डालर के लक्ष्य को हासिल करेगा। ”

उन्होने कहा कि सरकार हर किसी को घर,शौचालय, बिजली और गैस कनेक्शन देने के वादे को पूरा करने की दिशा में तेजी से काम कर रही है। वर्ष 2024 तक ‘हर घर जल’ की बड़ी योजना का वादा हर हाल में पूरा किया जायेगा। सरकार को गरीबों की चिंता है और बजट में इस वर्ग के उत्थान के लिये प्रभावी इंतजाम किये गये है। इसके अलावा देश के विकास के लिये जरूरी मूलभूत ढांचे,उद्योग और स्टार्ट अप और मेक इन इंडिया के बारे में बजट में पर्याप्त प्रावधान किये गये हैं।

प्रदीप

वार्ता

More News
मोदी यूपी में करेंगे ताबड़तोड़ जनसभायें

मोदी यूपी में करेंगे ताबड़तोड़ जनसभायें

24 Apr 2024 | 9:53 PM

लखनऊ 24 अप्रैल (वार्ता) प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी गुरूवार को आगरा, बरेली व शाहजहांपुर में जनसभाओं को सम्बोधित करेंगें।

see more..
image