Saturday, Apr 20 2024 | Time 16:27 Hrs(IST)
image
दुनिया


पेरू में नये न्याय मंत्री ने पदभार संभाला

पेरू में नये न्याय मंत्री ने पदभार संभाला

लिमा 22 जुलाई (रायटर) पेरू में देश की न्याय व्यवस्था को हिला देने वाले घाटाले और पद का गलत इस्तेमाल करने के बाद न्याय मंत्री साल्वाडोर हेरेसी को पद से हटा दिया गया और सांसद विसेंटे जेबल्लोस ने शनिवार को नये न्याय मंत्री का पदभार संभाल लिया है।

स्थानीय मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, राष्ट्रपति मार्टिन विजकार्रा ने घोषणा की कि श्री जेबल्लोस न्याय व्यवस्था का जिम्मा संभालेंगे। स्थानीय मीडिया में न्यायधीशों द्वारा अपराधियों की मदद करने और राजनेताओं एवं उद्योगपतियों का पक्ष लेने की रिपोर्ट्स के बाद श्री विजकार्रा ने यह घोषणा की है।

श्री साल्वाडोर हेरेसी ने हालांकि अपने ऊपर लग रहे आरोपों से इंकार किया है।

दिनेश

रायटर

image