Wednesday, Apr 24 2024 | Time 05:53 Hrs(IST)
image
राज्य » बिहार / झारखण्ड


सुपौल से सहरसा के बीच नयी ट्रेनों का परिचालन

सुपौल से सहरसा के बीच नयी ट्रेनों का परिचालन

सहरसा, 01 दिसम्बर (वार्ता) बिहार में पूर्व मध्य रेलवे के समस्तीपुर रेल मंडल में सुपौल से सहरसा के बीच आमान परिवर्तन के बाद आज से एक जोड़ी यात्री ट्रेन का परिचालन शुरु हो गया।

मंडल रेल प्रबंधक अशोक माहेश्वरी ने यहां बताया कि 85 करोड़ रुपये की लागत से 45 किलोमीटर सुपौल-सहरसा स्टेशनों के बीच आमान परिवर्तन का कार्य आज पूरा हो गया । उन्होंने बताया कि बिहार विधानसभा के सभापति हारूण रशीद , क्षेत्रीय सांसद दिलेश्वर कामत और विधायक अनिरूद्ध यादव ने इस रेल खंड पर यात्री ट्रेन को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया।

श्री माहेश्वरी ने बताया कि यात्रियों की सुविधा के लिए सुपौल से सहरसा के बीच एक जोड़ी यात्री ट्रेन चलायी गयी है। अमान परिवर्तन के बाद इस क्षेत्र के यात्रियों को काफी सुविधा मिलेगी।

सं.उमेश. सूरज

वार्ता

image