Thursday, Apr 18 2024 | Time 10:09 Hrs(IST)
image
खेल


न्यूजीलैंड के पहली पारी में 375 रन, इंग्लैंड ने 39 पर गंवाये 2 विकेट

न्यूजीलैंड के पहली पारी में 375 रन, इंग्लैंड ने 39 पर गंवाये 2 विकेट

हैमिल्टन, 30 नवंबर (वार्ता) टाॅम लाथम (105 रन) और डेरिल मिशेल (73 रन) की पारियों से न्यूजीलैंड ने दूसरे टेस्ट के दूसरे दिन शनिवार को यहां अपनी पहली पारी में 375 रन का मजबूत स्कोर बनाने के साथ ही विपक्षी इंग्लैंड क्रिकेट टीम के मात्र 39 रन पर दो विकेट निकाल अपनी स्थिति मजबूत कर ली।

इंग्लैंड ने अपनी पहली पारी में दिन का खेल समाप्त होने तक 18 ओवर में 39 रन जोड़े लेकिन साथ ही अहम दो विकेट भी गंवा दिये। वह अभी न्यूजीलैंड के स्कोर से 336 रन पीछे है और उसके आठ विकेट शेष हैं। बल्लेबाज़ रोरी बर्न्स 24 और कप्तान जो रूट 6 रन बनाकर नाबाद हैं। इंग्लिश टीम ने डॉम सिबलीइ(4) और जो डेन्ली (4) के रूप में अपने दो विकेट गंवाये जिन्हें न्यूजीलैंड के टिम साउदी और मैट हैनरी ने पवेलियन भेजा।

इससे पहले न्यूजीलैंड ने सुबह अपनी पारी की शुरूआत 173 रन पर तीन विकेट से की थी। उसके नाबाद बल्लेबाज़ों लाथम (101) और हैनरी निकोल्स(5) ने अपनी पारियों को आगे बढ़ाया लेकिन वे सस्ते में आउट हो गये। लाथम अपने स्कोर में चार रन का ही इजाफा कर सके थे कि स्टुअर्ट ब्रॉड ने उन्हें बोल्ड कर दिया जबकि निकोल्स 16 रन बनाकर सैम करेन की गेंद पर ब्रॉड को कैच दे बैठे।

बी जे वाटलिंग और मिशेल ने फिर मिलकर छठे विकेट के लिये 124 रन की पारी खेली और स्कोर को 191 पर पांच विकेट से फिर 315 तक ले गये। वाटलिंग को भी ब्राॅड ने अपना शिकार बनाकर छठा विकेट निकाला और इस साझेदारी को भी तोड़ा। कीवी बल्लेबाज़ ने 192 गेंदों में सात चौके लगाकर 55 रन की पारी खेली। इसके बाद मिशेल भी जल्द ही आउट हो गये जिन्होंने 159 गेंदों में आठ चौके और एक छक्का लगाकर 73 रन की अर्धशतकीय पारी खेली।

मिशेल सेंटनर ने 23 रन और टिम साउदी ने 18 रन का योगदान दिया और नील वेगनर (0) का आखिरी विकेट करेन ने लेकर न्यूजीलैंड की पहली पारी 129.1 ओवर में 375 पर समेट दी।

इंग्लैंड के लिये न्यूजीलैंड के मूल निवासी माओरी मूल के ब्राॅड ने 73 रन पर सर्वाधिक चार विकेट झटके। क्रिस वोक्स ने 83 रन पर दो विकेट और सैम करेन ने 63 रन पर दो विकेट निकाले।

प्रीति

वार्ता

More News
दिल्ली ने गुजरात को छह विकेट से किया पराजित

दिल्ली ने गुजरात को छह विकेट से किया पराजित

17 Apr 2024 | 10:46 PM

अहमदाबाद 17 अप्रैल (वार्ता) दिल्ली कैपिटल्स ने गेंदबाजों के बेहतरीन प्रदर्शन के बाद जेक फ्रेजर-मक्गर्क (20) रन और शे होप (19) रनों की शानदार पारियों के दम पर बुधवार को इंडियन प्रीमियर लीग के 32वें मुकाबले में गुजरात टाइटंस को छह विकेट से पराजित कर दिया।

see more..
दिल्ली के गेंदबाजों ने गुजरात को आईपीएल के सबसे छोटे स्कोर 89 रन पर समेटा

दिल्ली के गेंदबाजों ने गुजरात को आईपीएल के सबसे छोटे स्कोर 89 रन पर समेटा

17 Apr 2024 | 9:45 PM

अहमदाबाद 17 अप्रैल (वार्ता) दिल्ली कैपिटल्स के गेंदबाजों ने बेहतरीन प्रदर्शन का मुजाहिरा करते हुए बुधवार को इंडियन प्रीमियर लीग के 32वें मुकाबले में गुजरात टाइटंस को इस सत्र के अब तक के सबसे छोटे स्कोर 89 रन पर समेट दिया है।

see more..
image