Saturday, Feb 8 2025 | Time 05:50 Hrs(IST)
image
खेल


न्यूजीलैंड ने बंगलादेश दौरे के लिए एकदिवसीय टीम की घोषित

न्यूजीलैंड ने बंगलादेश दौरे के लिए एकदिवसीय टीम की घोषित

वेलिंग्टन, 07 दिसंबर (वार्ता) न्यूजीलैंड ने बंगलादेश के साथ शुरु होने वाली एकदिवसीय श्रृंखला के लिए तीन नये खिलाड़ियों वाली 13 सदस्यीय टीम की घोषणा कर दी है।

नियमित एकदिवसीय कप्तान केन विलियमसन, टिम साउदी, डेरिल मिशेल, मिशेल सेंटनर, ग्लेन फिलिप्स और डेवोन कॉनवे को घरेलू सत्र से पहले आराम दिया गया है। इसलिए टॉम लैथम को एकदिवसीय टीम का कप्तान बनाया गया है और इस टीम में तीन नये खिलाड़ियों ऑलराउंडर जोश क्लार्कसन, तेज गेंदबाज विल ओ'रूर्के और लेगस्पिनर आदि अशोक को टीम में शामिल किया गया है।

माइकल ब्रेसवेल, मैट हेनरी, लॉकी फर्ग्यूसन, जेम्स नीशम, बेन लिस्टर और हेनरी शिपली चोट के कारण चयन के लिए उपलब्ध नहीं थे। ट्रेंट बोल्ट ने खुद को चयन के अलग कर दिया था

न्यूजीलैंड के चयनकर्ता सैम वेल्स ने कहा, “इस साल सर्दियों में क्रिकेट की मात्रा और तीव्रता का मतलब है कि हमें खिलाड़ियों के लिए कार्यभार के साथ संतुलन बनाने की जरूरत है, विशेषकर उन खिलाड़ियों के लिए जो कई प्रारूप खेलते हैं उन्हें संतुलन की आवश्यकता भी होगी और कुछ खिलाड़ियों को उनका पहला कॉल-अप देने में सक्षम होना बहुत अच्छा है।”

उन्होंने कहा, “जोश वह व्यक्ति है, जिसने अभी भी युवा होते हुए भी स्टैग्स के लिए 150 से अधिक मैच खेले हैं, लगातार योगदानकर्ता बनने के लिए बल्ले और गेंद के साथ अपने कौशल को विकसित किया है। वो और विल दोनों अभी भी घरेलू क्रिकेट में नए हैं, लेकिन शुरुआती दौर में प्रभावशाली रहे हैं इस साल ऑस्ट्रेलिया ए के खिलाफ मैच में अच्छा प्रदर्शन किया।”

न्यूजीलैंड 17 दिसंबर को बंगलादेश के खिलाफ पहला एकदिवसीय मैच खेलेगा। दूसरा एकदिवसीय मुकाबला 20 दिसंबर को नेल्सन में और तीसरा 23 दिसंबर को नेपियर में होगा।

न्यूजीलैंड की टीम इस प्रकार है:-

टॉम लैथम (कप्तान), आदि अशोक (दूसरे और तीसरे मैच के लिए), फिन एलन, टॉम ब्लंडेल, मार्क चैपमैन, जोश क्लार्कसन, जैकब डफी, काइल जैमीसन, एडम मिल्ने, हेनरी निकोल्स, विल ओ'रूर्के, रचिन रवींद्र, ईश सोढ़ी (पहले मैच) और विल यंग।

राम

वार्ता

More News
रुद्रपुर आने वाले समय में ओलंपिक इवेंट की दावेदारी के लिए तैयार:आर्य

रुद्रपुर आने वाले समय में ओलंपिक इवेंट की दावेदारी के लिए तैयार:आर्य

07 Feb 2025 | 10:09 PM

रुद्रपुर/नैनीताल, 07 फरवरी (वार्ता) उत्तराखंड की खेल मंत्री रेखा आर्य ने रुद्रपुर के नवनिर्मित बहुउद्देशीय हॉल में शुक्रवार को 38वीं राष्ट्रीय खेलों के तहत आयोजित हैंडबॉल प्रतियोगिता का शुभारंभ करते हुए कहा कि रुद्रपुर आने वाले समय में ओलंपिक इवेंट की दावेदारी के लिए तैयार है।

see more..
राष्ट्रीय खेलों की अहम व्यवस्थाओं को संभाल रहीं 1053 महिला वाॅलंटियर

राष्ट्रीय खेलों की अहम व्यवस्थाओं को संभाल रहीं 1053 महिला वाॅलंटियर

07 Feb 2025 | 10:06 PM

देहरादून, 07 फरवरी (वार्ता) उत्तराखंड में हो रहे राष्ट्रीय खेलों में मैदान के भीतर ही नहीं, बल्कि बाहर भी बेटियां ने जमकर पसीना बहाये और वे अपने जुझारूपन का सुबूत दे रही हैं। यह वो बेटियां हैं, जिन्हें राष्ट्रीय खेलों की अहम व्यवस्थाओं में स्वयंसेवी (वाॅलंटियर) के रूप में तैनात किया गया है। पूरे प्रदेश में ऐसी 1053 महिला वाॅलंटियरों को ड्यूटी पर लगाया गया है।

see more..
एफआईएच हॉकी प्रो लीग में नीदरलैंड ने स्पेन को 2-1 से हराया

एफआईएच हॉकी प्रो लीग में नीदरलैंड ने स्पेन को 2-1 से हराया

07 Feb 2025 | 10:02 PM

सिडनी, 07 फरवरी (वार्ता) नीदरलैंड की पुरुष हॉकी टीम स्पेन को 2-1 से हराकर तालिका में शीर्ष स्थान पर पहुंच गई है।

see more..
पुरुष व महिला मुक्केबाजी में रोमांचक मुकाबले,सर्विसेज व उत्तराखंड का दबदबा

पुरुष व महिला मुक्केबाजी में रोमांचक मुकाबले,सर्विसेज व उत्तराखंड का दबदबा

07 Feb 2025 | 10:02 PM

देहरादून, 07 फरवरी (वार्ता) 38वें राष्ट्रीय खेल के मुक्केबाजी (बॉक्सिंग) मुकाबलों में शुक्रवार को पुरुष और महिला दोनों वर्गों में जबरदस्त रोमांच देखने को मिला। सर्विसेज के मुक्केबाज़ों ने कई भार वर्गों में अपना दबदबा कायम रखा।

see more..
image