शारजाह 18 अक्टूबर (वार्ता) न्यूजीलैंड ने शुक्रवार को महिला टी-20 विश्वकप के दूसरे सेमीफाइनल मुकाबले में टॉस जीतकर वेस्टंडीज के खिलाफ पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया।
आज यहां न्यूजीलैंड की कप्तान सोफी डिवाइन ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया। उन्होंने कहा कि विकेट अच्छा लग रहा है और वह बोर्ड पर बड़ा स्कोर कर वेस्टइंडीज पर दबाव बनाना चाहती हैं।
वहीं वेस्टइंडीज की कप्तान हेली मैथ्यूज ने कहा कि वे पहले गेंदबाजी करना चाहते थे इसलिए वे टॉस के नतीजे से खुश हैं।
दोनों टीमें इस प्रकार है:-
न्यूजीलैंड एकादश: सूजी बेट्स, जॉर्जिया पिलमर, अमेलिया केर, सोफी डिवाइन (कप्तान), ब्रुक हैलीडे, मैडी ग्रीन, इसाबेला गेज (विकेट कीपर), ली ताहुहू, रोज़मेरी मैयर, ईडन कार्सन और फ्रैन जोनास।
वेस्टइंडीज एकादश: हेली मैथ्यूज (कप्तान), कियाना जोसेफ, शेमेन कैम्पबेल (विकेट कीपर), डिएंड्रा डॉटिन, स्टेफनी टेलर, चिनेल हेनरी, जैदा जेम्स, अश्मिनी मुनिसार, आलियाह एलीने, अफी फ्लेचर और करिश्मा रामहरैक।
राम
वार्ता