Tuesday, Apr 16 2024 | Time 19:05 Hrs(IST)
image
खेल


विलियम्सन को लेकर चिंता में न्यूजीलैंड

विलियम्सन को लेकर चिंता में न्यूजीलैंड

लंदन, 25 जून (वार्ता) आईसीसी विश्वकप में स्लो ओवर रेट के लिये मैच फीस का जुर्माना झेल चुके न्यूजीलैंड के कप्तान केन विलियम्सन को टूर्नामेंट में एक और गलती भारी पड़ सकती है और उनकी टीम अब अपने कप्तान पर प्रतिबंध की आशंका को लेकर चिंता में पड़ी है।

न्यूजीलैंड इस समय विश्वकप के निर्णायक मोड़ पर है और सेमीफाइनल की दहलीज़ पर है। न्यूजीलैंड को पहली बार विश्वकप खिताब जीतने के लिये फार्म में चल रहे अपने कप्तान विलियम्सन की सख्त जरूरत है। यदि अगले किसी मैच में विलियम्सन पर धीमे ओवर रेट के लिये प्रतिबंध लगता है तो न्यूजीलैंड की संभावनाओं पर गहरा असर पड़ेगा।

वेस्टइंडीज़ के खिलाफ विश्वकप मुकाबले में स्लो ओवर रेट के कारण कीवी टीम के कप्तान पर मैच फीस का 20 फीसदी और टीम के बाकी खिलाड़ियों पर 10 फीसदी जुर्माना लगाया गया था। ओल्ड ट्रेफर्ड में हुये मैच में न्यूजीलैंड ने यह मैच पांच रन से जीता था। लेकिन यदि कीवी टीम आगे ऐसी इस गलती को दोहराती है तो बतौर कप्तान विलियम्सन को एक मैच का निलंबन झेलना पड़ सकता है।

न्यूजीलैंड इस समय विश्वकप की सबसे मजबूत टीम है और तालिका में शीर्ष पर है। बुधवार को पाकिस्तान के खिलाफ अगले मुकाबले में जीत से वह सेमीफाइनल में अपनी जगह पक्की कर लेगी। हालांकि टीम को अगले मुकाबलों में आस्ट्रेलिया और इंग्लैंड की मुश्किल चुनौती झेलनी है ऐसे में टीम के शीर्ष स्कोरर और पिछले मुकाबलों में अकेले दम पर जीत दिलाने वाले विलियम्सन उसकी सबसे बड़ी ताकत हैं।

28 साल के विलियम्सन ने लगातार दो शतक जड़े हैं, उन्होंने दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ नाबाद 106 और वेस्टइंडीज़ के खिलाफ 148 रन की पारियां खेली थीं। अब तक उन्होंने 186.50 के औसत से 373 रन बनाये हैं और टीम के मुख्य स्कोरर हैं। कीवी टीम की जीत में अब तक उनकी अहम भूमिका रही है क्योंकि अन्य खिलाड़ियों में रॉस टेलर ही अब तक कुछ बेहतर बल्लेबाजी कर सके हैं।

न्यूजीलैंड को अहम पड़ाव पर आकर अपने अपराजेय अभियान को बरकरार रखने के लिये कप्तान की जरूरत है लेकिन यदि स्लो ओवर या अन्य किसी गलती के लिये वह दोषी पायी जाती है तो बतौर कप्तान विलियम्सन को बैन झेलना पड़ सकता है।

कोच गैरी स्टेड इसे लेकर कुछ चिंता में हैं लेकिन उन्होंने जल्बाज़ी में कोई फैसला करने से इंकार किया है। उन्होंने कहा,“ न्यूजीलैंड के लिये फिलहाल शीर्ष दो पायदानों पर रहकर क्वालीफाई करना जरूरी है। सेमीफाइनल तक कुछ मैचों में बारिश की भी अहम भूमिका रह सकती है। हमारी टीम ने अब तक अपना सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन नहीं किया है लेकिन वह अच्छी टीमों से जीती है।”

गौरतलब है कि अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट परिषद(आईसीसी) स्लो ओवर रेट नियम को लेकर काफी सख्त रूख अपना रही है। इस विश्वकप में भी प्रति ओवर रेट की पूरी जिम्मेदारी कप्तानों की है और टीमें कप्तान बदलने पर भी इससे बच नहीं सकती हैं। विश्वकप 2012 में ऐसे ही श्रीलंका ने कप्तान कुमार संगकारा और माहेला जयवर्धने के बीच बैन से बचने के लिये टीम की कप्तानी बदली थी।

 

More News
मैक्सवेल ब्रेक लेकर स्वयं को करना चाहते थे तरोताजा

मैक्सवेल ब्रेक लेकर स्वयं को करना चाहते थे तरोताजा

16 Apr 2024 | 6:05 PM

मुम्बई 16 अप्रैल (वार्ता) शारीरिक और मानसिक रूप से आराम की तलाश कर रहे रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु के धाकड़ बल्लेबाज ग्लेन मैक्सवेल का बल्ला इस बार इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) में रन नहीं उगल रहा है और इसलिये स्वयं को तरोताजा करने लिए उन्होंने सनराइजर्स हैदराबाद (एसआरएच) के खिलाफ मुकाबले में उनकी जगह किसी और को चुनने की मांग की थी।

see more..
छक्के जड़ने में हैदराबाद के हैनरिक और चौकों में विराट है अव्वल

छक्के जड़ने में हैदराबाद के हैनरिक और चौकों में विराट है अव्वल

16 Apr 2024 | 6:05 PM

बेंगलुरु 16 अप्रैल (वार्ता) इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) में छक्के लगाने में सनराइजर्स हैदराबाद के हैनरिक क्लासन ने सर्वाधिक 24 छक्के लगाये है वहीं रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु के विराट कोहली 35 चौके के साथ शीर्ष पर है।

see more..
ट्रैविस और हाइनरिक की तूफानी पारी से हैदराबाद ने बेंगलुरु को 25 रनों से हराया

ट्रैविस और हाइनरिक की तूफानी पारी से हैदराबाद ने बेंगलुरु को 25 रनों से हराया

15 Apr 2024 | 11:58 PM

बेंगलुरु 15 अप्रैल (वार्ता) ट्रैविस हेड 41 गेंदों में 104 रन की तूफानी शतकीय और हाइनरिक क्लासन 31 गेंदों में 67 रन की अर्धशतकीय पारी और उसके बाद गेंदबाजों के शानदार प्रदर्शन के दम पर सनराइजर्स हैदराबाद ने इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) के 30वें मैच में रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु को 25 रनों से हरा दिया है। छह मैचों में सनराइजर्स हैराबाद की यह चौथी जीत है।

see more..
ट्रैविस और हाइनरिक की तूफानी पारी से हैदराबाद ने बेंगलुरु को 25 रनों से हराया

ट्रैविस और हाइनरिक की तूफानी पारी से हैदराबाद ने बेंगलुरु को 25 रनों से हराया

15 Apr 2024 | 11:27 PM

बेंगलुरु 15 अप्रैल (वार्ता) ट्रैविस हेड 41 गेंदों में 104 रन की तूफानी शतकीय और हाइनरिक क्लासन 31 गेंदों में 67 रन की अर्धशतकीय पारी और उसके बाद गेंदबाजों के शानदार प्रदर्शन के दम पर सनराइजर्स हैदराबाद ने इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) के 30वें मैच में रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु को 25 रनों से हरा दिया है। छह मैचों में सनराइजर्स हैराबाद की यह चौथी जीत है।

see more..
image