Friday, Apr 19 2024 | Time 18:48 Hrs(IST)
image
खेल


आईपीएल में बढ़ रहा गेंदबाजों का बोलबाला: उनादकट

राजकोट, 28 जनवरी (वार्ता) आईपीएल नीलामी में अप्रत्याशित रूप से बेहद महंगी बोली (साढ़े 11 करोड़ रूपये) के साथ इस सत्र में सबसे महंगे भारतीय क्रिकेटर बन गए जयदेव उनादकट ने रविवार को कहा कि फटाफट फार्मेट वाले इस खेल में अब गेंदबाजों का बोलबाला बढ़ रहा है।

मूल रूप से गुजरात के पोरबंदर निवासी 26 वर्षीय उनादकट ने यहां पत्रकारों से कहा कि राजस्थान रॉयल्स की ओर से उन्हें ऊंची कीमत पर खरीदे जाने से उन्हें खासी प्रसन्नता हुई है। हालांकि वह बल्लेबाजी भी कर लेते हैं पर मुख्य रूप से गेंदबाज हैं। उन्होंने साथ की कहा कि अब आईपीएल में गेंदबाजों का दबदबा और बोलबाला बढ़ रहा है।

बाएं हाथ के मध्यम तेज गेंदबाज ने कहा कि आम तौर पर ट्वंटी - 20 क्रिकेट में गेंदबाजों को ज्यादा महत्व नहीं मिलता है पर पिछली बार के आईपीएल में गेंदबाजों का दबदबा रहा था। बहुत से मैच कम स्कोर वाले रहे और इनका परिणाम तय करने में गेंदबाजों की प्रमुख भूमिका रही। इस बार भी इसमें गेंदबाजों का बोलबाला रहेगा।

अंतर्राष्ट्रीय स्तर पर छाप छोड़ने में नाकाम उनादकट ने पिछले आईपीएल में 24 विकेट हासिल किए थे जो दूसरे सबसे ज्यादा थे। इसके अलावा वह पिछले सीजन में उन चुनिंदा खिलाड़ियों में शामिल रहे जिन्होंने मैच में 5 विकेट भी हासिल किए।

सौराष्ट्र के लिए रणजी खेलने वाले जयदेव उनादकट टीम इंडिया के लिए एकमात्र टेस्ट मैच सात साल पहले 2010 में दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ खेला था। साथ ही उनादकट ने भारत के लिए अब तक सिर्फ 7 वनडे ही खेले हैं। 2013 में अपना वनडे पदार्पण करने वाले उनादकट ने अपना आखिरी वनडे उसी साल वेस्टइंडीज के खिलाफ खेला था।

प्रथम श्रेणी क्रिकेट में अब तक उनादकट ने 65 मैचों में 205 विकेट लिए हैं और 1198 रन बनाए हैं। वह अब तक ट्वंटी-20 क्रिकेट में 89 मैचों में 113 विकेट ले चुके हैं।

रजनीश राज

वार्ता

More News
आशुतोष शर्मा की शानदार बल्लेबाजी मैंंने लुफ्त उठाया:सूर्यकुमार

आशुतोष शर्मा की शानदार बल्लेबाजी मैंंने लुफ्त उठाया:सूर्यकुमार

19 Apr 2024 | 5:13 PM

मुल्लांपुर 19 अप्रैल (वार्ता) इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) 2024 के 33वें मुकाबले में पंजाब किंग्स के आशुतोष शर्मा की बल्लेेबाजी की चारो ओर तारीफ के बीच मुम्बई इंडियंस के धाकड़ बल्लेबाज सूर्यकुमार यादव ने कहा कि उन्होंने भी आशुतोष की शानदार बल्लेबाजी का लुफ्त उठाया।

see more..
कैस्पर रूड बार्सिलोना ओपन के क्वार्टरफाइनल में पहुंचे

कैस्पर रूड बार्सिलोना ओपन के क्वार्टरफाइनल में पहुंचे

19 Apr 2024 | 5:09 PM

बार्सिलोना 19 अप्रैल (वार्ता) नॉर्वे के स्टार टेनिस खिलाड़ी कैस्पर रूड ने ऑस्ट्रेलिया के जॉर्डन थॉम्पसन को 6-1, 6-4 से हराकर बार्सिलोना ओपन के क्वार्टरफाइनल में पहुंच गये है।

see more..
आशुतोष शर्मा की शानदार बल्लेबाजी का मैंंने लुत्फ उठाया: सूर्यकुमार

आशुतोष शर्मा की शानदार बल्लेबाजी का मैंंने लुत्फ उठाया: सूर्यकुमार

19 Apr 2024 | 4:21 PM

मुल्लांपुर 19 अप्रैल (वार्ता) इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) 2024 के 33वें मुकाबले में पंजाब किंग्स के आशुतोष शर्मा की बल्लेेबाजी की चारो ओर तारीफ के बीच मुम्बई इंडियंस के धाकड़ बल्लेबाज सूर्यकुमार यादव ने कहा कि उन्होंने भी आशुतोष की शानदार बल्लेबाजी का लुत्फ उठाया।

see more..
दीपक, सुजीत उड़ान में देरी के कारण एशियाई कुश्ती ओलंपिक क्वालीफायर से चूके

दीपक, सुजीत उड़ान में देरी के कारण एशियाई कुश्ती ओलंपिक क्वालीफायर से चूके

19 Apr 2024 | 2:00 PM

बिश्केक 19 अप्रैल (वार्ता) भारतीय कुश्ती के लिए एक बड़ा झटका, दुबई में खराब मौसम के कारण हुई उड़ान में देेरी की वजह से टोक्यो ओलंपियन दीपक पुनिया और सुजीत कलाकल एशियाई कुश्ती ओलंपिक क्वालीफायर 2024 से चूक गए।

see more..
चेन्नई के खिलाफ अपना सर्वस्व झोंकने को तैयार एलएसजी

चेन्नई के खिलाफ अपना सर्वस्व झोंकने को तैयार एलएसजी

18 Apr 2024 | 11:56 PM

लखनऊ 18 अप्रैल (वार्ता) लगातार दो मैचों में पराजय का सामना करने वाली लखनऊ सुपर जायंट्स (एलएसजी) शुक्रवार को अपने घरेलू मैदान में गत विजेता चेन्नई सुपर किंग्स (सीएसके) को पटखनी देकर अपने मनोबल को ऊंचा करने करने के लिये जी जान झोंकने को तैयार है।

see more..
image