Friday, Apr 19 2024 | Time 07:21 Hrs(IST)
image
ऑटोवर्ल्ड


पटरी पर वाहन उद्योग

जमाशा
नयी दिल्ली 09 अक्टूबर (वार्ता) नोटबंदी और जीएसटी के झटकों से उबरता हुआ देश का वाहन उद्योग चालू वित्त वर्ष की दूसरी तिमाही में पटरी पर लौट आया है तथा लगातार तीसरे महीने यात्री वाहनों की बिक्री में बढ़ोतरी दर्ज की गयी है।
वाहन निर्माता कंपनियों के संगठन सियाम के अध्यक्ष अभय फिरोदिया ने आज यहाँ सितंबर माह की बिक्री के आँकड़े पेश करते हुये कहा कि पिछले एक साल के दौरान बाजार को तीन प्रकार के गतिरोधों का सामना करना पड़ा था। नवंबर में नोटबंदी, उसके बाद भारत स्टेज (बीएस)-3 और 4 मानकों के मुद्दे को लेकर बनी अनिश्चितता और अंतत: जीएसटी की दरों में त्वरित बदलाव के बाद अब वाहन उद्योग एक बार फिर पटरी पर लौटता दिख रहा है।
सितंबर में देश में यात्री वाहनों की बिक्री 11.32 प्रतिशत बढ़कर 3,09,955 इकाई पर पहुँच गयी। पिछले साल सितंबर में यह आँकड़ा 2,78,428 इकाई रहा था। इससे पहले अगस्त में यात्री वाहनों की बिक्री 13.76 प्रतिशत और जुलाई में 15.17 प्रतिशत बढ़ी थी। श्री फिरोदिया ने कहा “अब उद्योग सुधार के रास्ते पर है। हम उम्मीद करते हैं कि यह गतिकी जारी रहेगी।”
यात्री वाहनों में कारों की बिक्री 6.86 प्रतिशत बढ़कर 2,08,656 इकाई पर, उपयोगी वाहनों की 26.21 प्रतिशत बढ़कर 84,374 इकाई पर और वैनों की 3.72 प्रतिशत बढ़कर 16,925 इकाई पर पहुँच गयी।
सियाम के उपमहानिदेशक सुगातो सेन ने बताया कि लगभग सामान्य मानसून रहने, सातवें वेतन आयोग का लाभ कर्मचारियों को मिलने और शहरों में स्कूटरों की बिक्री में तेजी से दुपहिया वाहनों की बिक्री 9.05 प्रतिशत बढ़कर 20,41,024 इकाई पर पहुँच गयी। इसमें मोटरसाइकिलों की बिक्री में 6.98 प्रतिशत और स्कूटरों में 13.19 प्रतिशत की वृद्धि हुई तथा इनकी बिक्री क्रमश: 12,69,612 इकाई और 6,86,478 इकाई रही।
अजीत
जारी (वार्ता)
There is no row at position 0.
image