Saturday, Apr 20 2024 | Time 04:06 Hrs(IST)
image
ऑटोवर्ल्ड


नौ महीने में पहली बार वाहनों की बिक्री घटी

नयी दिल्ली, 10 नवंबर (वार्ता) त्योहारी मौसम में कारों तथा दुपहिया वाहनों की खुदरा बिक्री कम रहने से अक्टूबर में घरेलू बाजार में वाहनों की कुल बिक्री 1.79 प्रतिशत घटकर 21,62,164 इकाई रह गई। पिछले साल अक्टूबर में यह 22,01,489 इकाई रही थी।
इस साल जनवरी के बाद देश में वाहनों की कुल बिक्री पहली बार घटी है। दुपहिया वाहनों की बिक्री में फरवरी और कारों की बिक्री में जून के बाद पहली बार गिरावट देखी गई है।
वाहन निर्माता कंपनियों के संगठन सियाम के महानिदेशक विष्णु माथुर ने आज यहाँ अक्टूबर के आँकड़े जारी करते हुये बताया कि त्योहारी मौसम को देखते हुये सितंबर में डीलरों ने यात्री वाहनों और दुपहिया वाहनों की काफी बड़ी इनवेंटरी तैयार कर ली थी जिससे वाहनों की कुल थोक बिक्री सितंबर में 10 फीसदी बढ़ी थी। लेकिन, खुदरा बिक्री कमजोर रहने के कारण इनवेंटरी पूरी तरह खत्म नहीं हो पाई। इस कारण अक्टूबर में थोक बिक्री में गिरावट देखी गई है।
आँकड़ों के अनुसार, अक्टूबर में कारों की बिक्री घटने से यात्री वाहनों की बिक्री 0.30 प्रतिशत की गिरावट के साथ 2,79,837 इकाई रह गई। इसमें कारों की बिक्री 5.32 फीसदी घटकर 1,84,666 इकाई पर आ गई। वहीं, उपयोगी वाहनों की बिक्री 12.44 प्रतिशत बढ़कर 79,323 इकाई और वैनों की 4.97 प्रतिशत बढ़कर 15,848 इकाई पर पहुँच गई।
श्री माथुर ने बताया कि बाजार से प्राप्त जानकारी के अनुसार, वस्तु एवं सेवा कर (जीएसटी) लागू होने के बाद से कारोबारियों और व्यवसायियों द्वारा वाहनों की खरीद में गिरावट आई है जबकि सातवें वेतन आयोग की सिफारिशें लागू होने से नौकरीपेशा लोग निजी वाहन खरीद रहे हैं। उन्होंने उम्मीद जतायी कि धीरे-धीरे जीएसटी का क्रियान्वयन सुगम बनेगा जिससे दिसंबर के बाद से स्थिति में सुधार आयेगा।
अजीत, यामिनी
जारी (वार्ता)
There is no row at position 0.
image