Friday, Apr 26 2024 | Time 03:21 Hrs(IST)
image
ऑटोवर्ल्ड


सभी संस्करण ऑल ह्वील ड्राइव हैं और इन्हें आठ स्पीड वाले ऑटो ट्रांसमिशन के साथ उतारा गया है। सुरक्षा के लिए इनमें छह एयरबैग और सीट बेल्ट रिमाइंडर दिये गये हैं। सभी संस्करणों में एंटी लॉक ब्रेकिंग सिस्टम और इलेक्ट्रिक पार्किंग ब्रेक भी है। रीयर व्यू कैमरा और 360 डिग्री पार्किंग एसिस्टेंस के साथ लैस हैं।
दो लीटर डीजल इंजन वाला वेलार 8.9 सेकेंड में और तीन लीटर इंजन वाला 6.5 सेकेंड में शून्य से 100 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार हासिल कर लेता है। इनकी अधिकतम गति क्रमश: 201 किलोमीटर प्रति घंटा और 241 किलोमीटर प्रति घंटा है। पेट्रोल इंजन वाले वेलार को शून्य से 100 किलोमीटर प्रति घंटा तक पहुँचने में 6.7 सेकेंड का समय लगता है। इसकी अधिकतम गति 217 किलोमीटर प्रति घंटा है।
बारिश होने पर वाइपर अपने आप विंड शिल्ड को साफ करना शुरू कर देते हैं। स्लाइडिंग रूफ का विकल्प भी सभी संस्करणों के साथ दिया गया है। ऊँचे-नीचे रास्तों के लिए हिल डिसेंट कंट्रोल और हिल लाँच एसिस्ट की सुविधा सभी संस्करणों में है।
अजीत/शेखर
वार्ता
There is no row at position 0.
image