Thursday, Apr 18 2024 | Time 11:28 Hrs(IST)
image
ऑटोवर्ल्ड


जेएलआर ने भारत में उतारी वेलार, कीमत 78.83 लाख रुपये से

नयी दिल्ली 20 जनवरी (वार्ता) टाटा मोटर्स की पूर्ण स्वामित्व वाली ब्रितानी कंपनी जगुआर लैंड रोवर (जेएलआर) ने आज भारत में अपनी लग्जरी एसयूवी वेलार पेश की जिसकी कीमत 78.83 लाख रुपये से शुरू है।
जेएलआर इंडिया के अध्यक्ष एवं प्रबंध निदेशक रोहित सूरी ने इसे पेश करते हुये कहा कि इसके साथ ही भारत में रेंज रोवर का पोर्टफोलियो पूरा हो गया है। वेलार को भारतीय मीडिया और ग्राहकों का अच्छा प्रतिसाद मिला है तथा मार्च तक के लिए बुकिंग पूरी हो चुकी है।
वेलार को डीजल इंजन के दो संस्करणों और पेट्रोल इंजन के एक संस्करण में पेश किया गया है। दो लीटर डीजल इंजन और पेट्रोल इंजन वाले संस्करणों की कीमत 78.83 लाख रुपये तथा तीन लीटर डीजल इंजन वाले संस्करण की कीमत एक करोड़ 10 लाख रुपये है। दो लीटर वाले डीजल इंजन की अधिकतम शक्ति चार हजार आरपीएम पर 132 किलोवाट और तीन लीटर वाले डीजल इंजन की 221 किलोवाट है। पेट्रोल इंजन की अधिकतम शक्ति 5,500 आरपीएम पर 184 किलोवाट है। सभी इंजन चार सिलिंडर वाले हैं।
अजीत/शेखर
जारी (वार्ता)
There is no row at position 0.
image