Thursday, Apr 25 2024 | Time 14:26 Hrs(IST)
image
ऑटोवर्ल्ड


हुुंडई ने पेश की नयी एलांट्रा

नयी दिल्ली 23 अगस्त (वार्ता) यात्री वाहन बनाने वाली कंपनी हुंडई मोटर इंडिया ने आज अपनी सेडान कार नयी एलांट्रा पेश की जिसकी दिल्ली में एक्स-शोरूम कीमत 12 लाख 99 हजार रुपये से लेकर 19 लाख 19 हजार रुपये तक है।
कंपनी के प्रबंध निदेशक एवं मुख्य कार्यकारी अधिकारी वाई.के.कू ने इस कार को पेश करते हुये कहा, “ऑल न्यू एलेंट्रा वैश्विक बेस्टसेलर है और नयी पीढ़ी में नये मानक तय करने को प्रतिबद्ध है। सवश्रेष्ठ तकनीक मुहैया कराने की प्रतिबद्धता के कारण ही हम एलेंट्रा को 26 साल से पेश कर रहे हैं। इसकी छठी पीढ़ी अतिरिक्त सुरक्षा फीचरों के साथ ड्राइविंग के अनुभव को नयी ऊँचाई देगी।”
उन्होंने कहा कि इस कार में हाई इंटेंसिटी डिस्चार्ज हेडलैंप्स, प्रोजेक्टर फाॅग लैंप्स, स्पिट टाइप एलईडी टेल लैंप्स, शार्क फिन एंटीना, क्रोम बेल्ट लाइन, ग्लास एंटीना, क्रोम आउटसाइड डोर हैंडल्स, गनमेटल फिनिश्ड एलॉय व्हील और सिलिका टायर आदि जैसे एक्सटीरियर फीचर्स दिये गये हैं। सुरक्षा के लिए इसमें छह एयरबैग, डुअल एयरबैग एवं एंटी-लॉक ब्रेक सिस्टम, रिवर्स पार्किंग कैमरा, इलेक्ट्रॉनिक स्टेबिलिटी कंट्रोल, स्पीड सेंसिंग लॉक जैसे फीचर्स भी हैं। यह वाहन पाँच रंगों एवं नाै संस्करणों में उपलब्ध है।
कंपनी ने बताया कि पेट्रोल संस्करणों में एनयू 2.0 एमपीआई इंजन का इस्तेमाल किया गया है जिसकी क्षमता 1999 सीसी है। डीजल कार में 1582 सीसी क्षमता वाला 1.6 वीजीटी सीआरडीआई डीजल इंजन हैं।
पेट्रोल संस्करण में मैनुएल ट्रांसमिशन में एलांट्रा एस की कीमत 12 लाख 99 हजार रुपये, एसएक्स की कीमत 14 लाख 79 हजार रुपये, एसएक्स(ओ) की कीमत 16 लाख 59 हजार रुपये है। ऑटोमेटिक ट्रांसमिशन में एसएक्स की कीमत 15 लाख 89 हजार रुपये तथा एसएक्स(ओ) की कीमत 17 लाख 99 हजार रुपये है। डीजल संस्करण में मैनुएल ट्रांसमिशन वाले 14 लाख 79 हजार रुपये, एसएक्स की कीमत 16 लाख 39 हजार रुपये तथा एसएक्स(ओ) की कीमत 17 लाख 69 हजार रुपये है। इस संस्करण में ऑटोमैटिक ट्रांसमिशन में सिर्फ एसएक्स(ओ) उपलब्ध है जिसकी कीमत 19 लाख 19 हजार रुपये है।
सुभाष/शेखर
वार्ता
There is no row at position 0.
image