Friday, Mar 29 2024 | Time 12:46 Hrs(IST)
image
ऑटोवर्ल्ड


बेहतर मानसून से बढ़ी वाहनों की बिक्री

नयी दिल्ली 01 सितंबर (वार्ता) बेहतर मानसून तथा त्योहारी मौसम से पहले की गई खरीददारी से अगस्त में लगातार दूसरे महीने देश में वाहनों की बिक्री में तेजी दर्ज की गई।
देश की सबसे बड़ी कार निर्माता कंपनी मारुति सुजुकी इंडिया लिमिटेड की घरेलू बिक्री उपयोगी वाहनों के जोरदार प्रदर्शन के दम पर 12.3 प्रतिशत बढ़कर 1,19,931 पर पहुँच गई। पिछले साल अगस्त में यह 1,06,781 इकाई रही थी। इस दौरान उसका निर्यात भी 10.8 फीसदी बढ़कर 12,280 इकाई पर पहुँच गया। पिछले साल अगस्त में उसने कुल 11,083 वाहनों का निर्यात किया था। इस प्रकार घरेलू बिक्री तथा निर्यात मिलाकर उसकी कुल बिक्री 1,32,211 इकाई रही जो अगस्त 2015 के 1,17,864 से 12.2 प्रतिशत अधिक है।
मुख्य रूप से स्पोर्ट्स यूटीलिटी वीइकल एवं वाणिज्यिक वाहन बनाने वाली कंपनी महिन्द्रा एंड महिन्द्रा लिमिटेड की बिक्री भी इस दौरान बढ़ी है। कंपनी ने इस साल अगस्त में घरेलू बाजार में कुल 36,944 वाहन बेचे जो पिछले साल के इसी महीने के 32,122 वाहनों से 15 प्रतिशत अधिक है। इसी तरह आलोच्य महीने के दौरान उसका निर्यात भी पिछले साल के 3,512 से चार प्रतिशत बढ़कर 3,647 पर पहुँच गया है।
कंपनी के अध्यक्ष एवं मुख्य कार्यकारी (ऑटोमोटिव) प्रवीण शाह ने कहा, “बेहतर मानसून तथा नयी लांचिंग ने ऑटो उद्योग को बेहतर प्रदर्शन करने में मदद की है। इसके साथ ही उच्चतम न्यायालय द्वारा डीजल वाहनों पर प्रतिबंध हटाने से आने वाले समय में बिक्री को प्रोत्साहन मिलेगा। पिछले महीने (निर्यात समेत) बिक्री में कुल 14 प्रतिशत की तेजी दर्ज कर हम खुश हैं और हमें उम्मीद है कि अगले महीने त्योहारी मौसम के दौरान भी हमारी बिक्री बेहतर रहेगी।”
यात्री वाहन बनाने वाली कंपनी होंडा कार्स इंडिया लिमिटेड की बिक्री में इस दौरान गिरावट रही है। कंपनी की घरेलू बाजार में कुल बिक्री पिछले साल के अगस्त के 15,655 से 10.95 प्रतिशत कम होकर इस साल के इसी महीने में 13,941 रह गयी है। उसका निर्यात भी गिरकर 664 रह गया।
होंडा कार्स के अध्यक्ष एवं मुख्य कार्यकारी अधिकारी योइचिरो युएनो ने कहा, “हम अपनी बिक्री बढ़ाने के प्रयास में सतत प्रयत्नशील हैं और अगले महीने त्योहारी मौसम को लेकर उत्साहित हैं। हम कई मॉडलों की अच्छी माँग देख रहे हैं और उम्मीद करते हैं कि बेहतर मानसून एवं फेस्टिव सीजन के कारण आने वाले समय में बिक्री में सुधार होगा।”
व्यावासायिक वाहन बनाने वाली कंपनी अशोक लीलैंड की बिक्री भी इस दौरान गिरी है। कंपनी ने इस साल अगस्त में मध्यम एवं भारी वाहन श्रेणी में कुल 8,201 वाहनों की बिक्री की है जो पिछले साल के इसी महीने के 8,903 से आठ प्रतिशत कम है। हल्के व्यावसायिक वाहनों की बिक्री हालाँकि दो प्रतिशत बढ़ी है। आलोच्य महीने के दौरान इस श्रेणी में पिछले साल उसने 2,641 वाहन बेचे थे जो इस साल बढ़कर 2,696 हो गया है।
सुभाष अजीत
जारी (वार्ता)
There is no row at position 0.
image