Friday, Apr 19 2024 | Time 17:42 Hrs(IST)
image
ऑटोवर्ल्ड


20 अक्टूबर को लांच होगी जगुआर की एफ-पेस, कीमत 68.4 लाख से 1.23 करोड़

मुंबई 06 अक्टूबर (वार्ता) देश की सबसे बड़ी वाहन निर्माता कंपनी टाटा मोटर्स की लग्जरी कार बनाने वाली इकाई जगुआर लैंड रोवर इंडिया ने स्पोर्ट्स यूटिलीटी वीइकल (एसयूवी) एफ-पेस की कीमतों की आज घोषणा कर दी। इसकी दिल्ली में एक्स-शोरूम कीमत 68.40 लाख रुपये से शुरू है।
कंपनी ने जारी बयान में बताया कि उपभोक्ता इसकी बुकिंग जगुआर के सभी 23 अधिकृत डीलरों के माध्यम से कर सकते हैं। इसके अलावा इसे ऑनलाइन बुकिंग प्लेटफॉर्म फाइंडमीअकारडॉटइन पर भी बुक किया जा सकता है। यह देश में 20 अक्टूबर से उपलब्ध होगी।
कंपनी ने कहा कि देश में यह एसयूवी दो अलग-अलग इंजनों 132 केडब्ल्यू 2.0 (लीटर) इंगेनियम डीजल तथा 221केडब्ल्यू 3.0 (लीटर) में उपलब्ध होगी। लाइटवेट एल्युमिनीयम आर्किटेक्चर से तैयार इस एसयूवी में एक्टिविटी की, 25.91 सेंटीमीटर टैबलेट स्टायल टच स्क्रीन और एफ-टाइप डिराइव्ड चेसिस टेक्नोलॉजी जैसे फीचर दिये गये हैं।
जगुआर लैंड रोवर इंडिया के अध्यक्ष रोहित सुरी ने कहा, “भारत में 20 अक्टूबर को एफ-पेस की लांचिंग देश में जगुआर के उत्पादों के विस्तार के लिए महत्वपूर्ण होगी। एफ-पेस जगुआर की परफार्मेंस आधारित पहली एसयूवी है। यह तय है कि एफ-पेस जगुआर प्रशंसकों का दिल-ओ-दिमाग पर छा जाने में कामयाब होगी।”
कंपनी ने कहा कि इसका प्योर संस्करण 68.40 लाख रुपये में, प्रेस्टिज संस्करण 74.50 लाख रुपये में, आर-स्पोर्ट 102.35 लाख रुपये में तथा फर्स्ट एडिशन 112.55 लाख रुपये में उपलब्ध होगा।
सुभाष अजीत
वार्ता
There is no row at position 0.
image