Friday, Apr 19 2024 | Time 23:12 Hrs(IST)
image
ऑटोवर्ल्ड


मारुति ने पेश की इग्निस, कीमत 4.59 लाख से शुरू

मारुति ने पेश की इग्निस, कीमत 4.59 लाख से शुरू

नयी दिल्ली 13 जनवरी (वार्ता) देश की सबसे बड़ी यात्री कार निर्माता कंपनी मारुति सुजुकी इंडिया लिमिटेड (एमएसआईएल) ने अपनी चिरप्रतीक्षत पहली अर्बन कॉम्पैक्ट कार इग्निस की लांचिंग की। यह पेट्रोल तथा डीजल दोनों इंजनों के साथ विभिन्न संस्करणों में पेश की गयी है जिनकी दिल्ली में एक्स शोरूम कीमत 4.59 लाख से 7.80 लाख रुपये के बीच होगी। कंपनी के प्रबंध निदेशक एवं मुख्य कार्यकारी अधिकारी केनिची आयुकावा ने आज यहाँ एक रंगारंग कार्यक्रम में इसे पेश करते हुये बताया कि डीजल संस्करण 26.89 किलोमीटर प्रति लीटर तथा पेट्रोल संस्करण 20.89 किलोमीटर प्रति लीटर का माइलेज देगी। श्री आयुकावा ने कहा कि एमएसआईएल की प्रवर्तक कंपनी जापान की सुजुकी मोटर कॉरपोरेशन ने 20 नये मॉडल पेश करने की योजना बनायी है। इसके तहत 2020 तक पाँच वर्ष में 15 मॉडल भारतीय बाजार में उतारे जायेंगे। चार मॉडल सियाज, एस-क्रॉस, बेलेनो और विटारा पेश किये जा चुके हैं। कंपनी का 2020 तक सालाना 20 लाख वाहन बेचने का लक्ष्य है। उन्होंने कहा कि इग्निस में सुरक्षा के लिहाज से पूरा ध्यान दिया गया है। कंपनी ने इसे पिछले साल ऑटो एक्सपो में पेश किया था। इसे पूरी तरह से नये प्लेटफॉर्म पर पेश किया गया है तथा इसके 98.5 प्रतिशत पुर्जे देसी हैं। मिश्रा अजीत आशोक जारी (वार्ता)

There is no row at position 0.
image