Thursday, Apr 25 2024 | Time 23:38 Hrs(IST)
image
ऑटोवर्ल्ड


4140 करोड़ में फिनलैंड की कंपनी का अधिग्रहण करेगी मदरर्सन सूमी

नोएडा 20 जनवरी (वार्ता) वाहनों के कलपुर्जे बनाने वाली कंपनी मदर्सन सूमी सिस्टम्स लिमिटेड (एमएसएसएल) ने 57.10 करोड़ यूरो (लगभग 4140 कराेड़ रुपये) में वाहनों के लिए इलेक्ट्रिकल डिस्ट्रिब्यूशन सिस्टम बनाने वाली फिनलैंड की कंनी पीकेसी ग्रुप के अधिग्रहण की घोषणा की है।
एमएसएसएल ने आज बताया कि दोनों कंपनियों के बीच गुरुवार को इस संबंध में समझौता हुआ था। वह पब्लिक टेंडर ऑफर के जरिये पीकेसी के सभी शेयर तथा ऑप्शन राइट्स खरीदेगी। पीकेसी नैसडैक हेल्सिंकी (फिनलैंड) शेयर बाजार में सूचीबद्ध है तथा भारी तथा मध्यम वाणिज्यिक वाहनों के लिए इलेक्ट्रिकल डिस्ट्रिब्यूशन सिस्टम बनाती है। उसका कारोबारी अमेरिका, यूराेप, ब्राजील और चीन में फैला है।
एमएसएसएल के अध्यक्ष विवेक चाँद सहगल ने इस करार के बारे में कहा, “वायरिंग हार्नेस हमारे ग्राहकों के लिए पहले से कहीं ज्यादा महत्वपूर्ण उत्पाद हैं। इससे जुड़ी दो वैश्विक टीमों का एक साथ आना हमारे लिए काफी उत्साहजनक है। इससे हम दुनिया के उन बाजारों तक भी पहुँच बना सकेंगे जहाँ अभी हमारी मौजूदगी नहीं है।”
अजीत देवेन्द्र
जारी वार्ता
There is no row at position 0.
image