Thursday, Mar 28 2024 | Time 21:10 Hrs(IST)
image
ऑटोवर्ल्ड


टाटा मोटर्स की कांसेप्ट कार काइट-5 बनी स्टाइलबैक टिगोर

नयी दिल्ली 09 फरवरी (वार्ता) अपनी डिजाइन और लुक की वजह से ऑटो एक्सपो 2016 में चर्चा का विषय बनी काॅन्सेप्ट कार काइट 5 को टाटा मोटर्स ने टिगोर नाम से पेश करने की घोषणा की है।
कंपनी ने यहाँ जारी बयान में कहा कि काइट-5 काॅन्सेप्ट को टाटा टिगोर के तौर पर जाना जायेगा। टिगोर उसकी अगली पेशकश होगी जो युवा, प्रतिभाशाली और आत्मविश्वास से भरपूर लोगों की जरूरतों को ध्यान में रखते हुये डिजाइन की गयी है। यह देश की पहली स्टाइलबैक कार होगी।
कंपनी के यात्री वाहन कारोबार के अध्यक्ष मयंक पारीक यह घोषणा करते हुये कहा कि हेक्सा के बाद उनकी कंपनी अब अपनी अगली पेशकश टिगोर की ओर बढ़ रही है जो इस श्रेणी में स्टाइल और एटीट्यूट की नई श्रेणी की शुरुआत करता है। टिगोर की ब्रेक फ्री डिजाइन इसे देश का पहला स्टाइलबैक कार बनाती है।
उन्होंने कहा कि कंपनी जल्द ही इसकी पेशकश की घोषणा करेगी।
शेखर अजीत
वार्ता
There is no row at position 0.
image