Saturday, Apr 20 2024 | Time 00:05 Hrs(IST)
image
ऑटोवर्ल्ड


होंडा ने कम घर्षण वाले टायर के साथ पेश की सीबी शाइन एसपी

नयी दिल्ली 21 फरवरी (वार्ता) दुपहिया वाहन बनाने वाली कंपनी होंडा मोटरसाइकिल एंड स्कूटर इंडिया ने आज अपनी लोकप्रिय वाहन सीबी शाइन का एसपी 2017 संस्करण पेश किया जिसकी दिल्ली में एक्स शोरूम कीमत 60,914 रुपये हाेगी।
इस बाइक में होंडा के पेटेंट प्राप्त एचईटी टायर लगे हैं। कंपनी ने पहली बार भारत में किसी वाहन को इन टायरों के साथ पेश किया है। उसका दावा है कि इससे सड़क पर घर्षण 10 से 15 प्रतिशत कम हो जायेगी जिससे ईंधन की खपत कम होगी तथा मोटरसाइकिल का प्रदर्शन बेहतर होगा। हालाँकि, इसे टायर की पकड़ बिल्कुल कम नहीं होगी। इस टायर के पेटेंट के लिए उसने भारत में भी आवेदन किया है। साथ ही इसे बीएसई-4 मानक वाले इंजन के साथ पेश किया गया है। यह इस श्रेणी में कंपनी का पाँचवा वाहन है।
होंडा मोटरसाइकिल के वरिष्ठ उपाध्यक्ष (बिक्री एवं विपणन) वाई.एस. गुलेरिया ने कहा “मोटरसाइकिल खरीदने की योजना बना रहे ग्राहकों को नये 2017 सीबी शाइन एसपी में ज्यादा स्टाइल, उन्नत बीएस-4 इंजन तथा एएचओ की सुविधा मिलेगी। होंडा के विशेष एचईटी टायर दुपहिया वाहन उद्योग में नये युग की शुरुअात करेंगे।”
पाँच गियरों वाली इस बाइक को पर्ल सीरिन ब्लू तथा इम्पीरियल रेड मेटैलिक रंगों में उतारा गया है।
अजीत/शेखर
वार्ता
There is no row at position 0.
image