Wednesday, Apr 24 2024 | Time 20:42 Hrs(IST)
image
खेल


विश्व जूनियर बैडमिंटन में भारत का नेतृत्व करेंगे लक्ष्य

नयी दिल्ली, 04 नवंबर (वार्ता) भारत के उभरते स्टार लक्ष्य सेन सोमवार से कनाडा में शुरू हो रही विश्व जूनियर बैडमिंटन चैम्पियनशिप में भारतीय दल का नेतृत्व करेंगे।

लक्ष्य इस टूर्नामेंट में न केवल एकल वर्ग, बल्कि मिश्रित वर्ग में भी भारतीय चुनौती पेश करेंगे। इस टूर्नामेंट के लिए भारत की 23 सदस्यीय टीम पूरी तरह से तैयार है, जिसकी डोर लक्ष्य के हाथों में है। 14 दिन तक चलने वाले टूर्नामेंट की शुरुआत सोमवार से हो रही है। इसमें 10 नवम्बर तक टीम स्पर्धाएं आयोजित होंगी। इसके बाद 11 से 18 नवम्बर तक एकल वर्ग की स्पर्धाएं होंगी।

पिछले साल चीन ने इस टूर्नामेंट का खिताब अपने नाम किया था। उसे पहली सीड मिली है। इसके बाद इंडोनेशिया को दूसरी, थाईलैंड और दक्षिण कोरिया को संयुक्त रूप से तीसरी सीड मिली है। भारतीय टीम को पांचवीं सीड मिली है और उसे अल्जीरिया, फारोए आईलैंड, केन्या और श्रीलंका के साथ ग्रुप-ई में रखा गया है। ऐसे में भारत के पास क्वार्टर फाइनल तक पहुंचने का अच्छा अवसर है और यहीं उसकी प्राथमिकता भी होगी।

कनाडा में होने वाली यह जूनियर विश्व चैम्पियनशिप कई उभरते खिलाड़ियों के लिए अपनी प्रतिभा का प्रदर्शन करने का अच्छा मौका है। भारतीय दल में किरण जॉर्ज, प्रियांशु रजावत, अलाप मिश्रा पुरुष वर्ग में और मालविका बंसोड और गायत्री गोपीचंद महिला वर्ग में प्रतिस्पर्धा करेंगी।

राज

जारी वार्ता

More News
गुजरात टाइटंस ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी का किया फैसला

गुजरात टाइटंस ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी का किया फैसला

24 Apr 2024 | 7:31 PM

नयी दिल्ली 24 अप्रैल (वार्ता) गुजरात टाइटंस ने बुधवार को इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) के 40वें मैच में दिल्ली कैपिटल्स के खिलाफ टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया।

see more..
ओस के कारण हमारे स्पिनर्स मैच से बाहर हो गए: ऋतुराज

ओस के कारण हमारे स्पिनर्स मैच से बाहर हो गए: ऋतुराज

24 Apr 2024 | 6:24 PM

चेन्नई 24 अप्रैल (वार्ता) चेन्नई सुपर किंग्स के कप्तान ऋतुराज गायकवाड़ ने कहा कि ओस के कारण हमारे स्पिनर्स मैच से बाहर हो गए और हमें लखनऊ सुपर जायंट्स के खिलाफ मुकाबले में हार का सामना करना पड़ा।

see more..
सूर्यकुमार यादव आईसीसी टी-20 बल्लेबाज रैंकिंग में शीर्ष पर कायम

सूर्यकुमार यादव आईसीसी टी-20 बल्लेबाज रैंकिंग में शीर्ष पर कायम

24 Apr 2024 | 6:21 PM

दुबई, 24 अप्रैल (वार्ता) भारत के स्टार सूर्यकुमार यादव बल्लेबाजी टी-20 रैंकिंग में 861 की रेटिंग के साथ शीर्ष पर कायम है। अंतरराष्ट्रीय क्रिकट परिषद (आईसीसीआई) की जारी ताजा रैकिंग में इंग्लैंड के फिल साल्ट 802 की रेटिंग के साथ दूसरे नंबर पर हैं।

see more..
image