Saturday, Apr 20 2024 | Time 18:43 Hrs(IST)
image
राज्य » बिहार / झारखण्ड


श्री कुशवाहा ने कहा कि उनकी पार्टी की हैसियत तीन से अधिक लोकसभा सीटों की है। सीट बटंवारे को लेकर भाजपा से रालोसपा को तवज्जो नहीं दिये जाने के सवाल पर उन्होंने कहा कि यदि ऐसा होता तो भाजपा-जदयू के बराबर-बराबर सीटों पर चुनाव लड़ने की घोषणा के बाद भी अभी तक कुछ नहीं हो सका। उन्होंने कहा कि यदि सीटों पर बात हो जाती तो कब की घोषणा हो जाती। राजग में सीटों का बटंवारा मिल बैठकर होगा।
रालोसपा अध्यक्ष ने राष्ट्रीय जनता दल(राजद) सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव के संबंध में पूछे गये एक सवाल के जवाब में कहा कि श्री यादव अब एक इतिहास बनकर रह गये हैं। उन्होंने कहा कि कानूनी तौर पर श्री यादव अब चुनाव भी नहीं लड़ सकते।
श्री कुशवाहा ने बिहार विधानसभा में प्रतिपक्ष के नेता और राजद अध्यक्ष के छोटे पुत्र तेजस्वी प्रसाद यादव के संबंध में उन्होंने कहा कि अभी तो वह राजनीति का प्रशिक्षण ले रहे हैं तथा इसके बाद उन्हें परीक्षा देनी होगी। उन्होंने कहा कि इसके बाद ही कुछ उनके संबंध में कहा जा सकेगा।
उपाध्याय सूरज
रमेश
वार्ता
image