Tuesday, Apr 23 2024 | Time 20:54 Hrs(IST)
image
राज्य » बिहार / झारखण्ड


मुख्यमंत्री ने कहा कि पिछले 67 साल में झारखंड के केवल 38 लाख घरों तक बिजली पहुंची थी। लेकिन, उनकी सरकार के पिछले चार वर्ष के कार्यकाल में 30 लाख घरों तक बिजली पहुंचा दी गई है। उन्होंने कहा कि इस वर्ष 31 दिसम्बर तक शेष बचे सभी घरों तक बिजली पहुंच जाएगी और राज्य का प्रत्येक घर बिजली से आच्छादित हो जाएगा।
श्री दास ने कहा कि यह महिला शक्ति का ही प्रतिफल है कि 15 नवंबर को पूरा राज्य खुले में शौच से मुक्त (ओडीएफ) होने जा रहा है। रानी मिस्त्रियों ने गजब का कार्य किया है। सशक्तिकरण के लिए महिलाओं तक योजनाओं को पहुंचाया जा रहा है। उन्होंने कहा कि अब विद्यालयों के पोशाक भी महिलाएं ही बनाएंगी। उन्हें मशीन और प्रशिक्षण दिया जाएगा। इस संबंध में जिला के उपायुक्तों को निदेश दिये जा चुके हैं।
मुख्यमंत्री ने इस दौरान उज्ज्वला योजना के तहत लाभुकों के बीच गैस कनेक्शन, भूमि संरक्षण के तहत पंप सेट का वितरण किया। इस अवसर पर केंद्रीय राज्यमंत्री सुदर्शन भगत, विधानसभा अध्यक्ष डॉ. दिनेश उरांव, पदमश्री अशोक भगत, अल्पसंख्यक आयोग के अध्य्क्ष मोहम्मद कमाल खां, गुमला के उपायुक्त एवं अन्य वरीय अधिकारी उपस्थित थे।
सूरज रमेश
वार्ता
image