Wednesday, Apr 24 2024 | Time 08:07 Hrs(IST)
image
राज्य » बिहार / झारखण्ड


जबरन ट्रेन रोकने वालों पर होगी कड़ी कार्रवाई : अरुण

पटना 10 नवंबर (वार्ता) रेलवे सुरक्षा बल (आरपीएफ) के महानिदेशक अरुण कुमार ठाकुर ने आज कहा कि रेलवे की सम्पत्ति को नुकसान पहुंचाने और जबरन ट्रेन रोकने वालों के खिलाफ रेलवे एेक्ट के तहत कड़ी कार्रवाई की जायेगी।
श्री ठाकुर ने यहां संवाददाता सम्मेलन में कहा कि पूर्व-मध्य रेलवे में अब रेलवे की सम्पत्ति को नुकसान पहुचाने तथा जबरन ट्रेन रोकने वालों के खिलाफ रेलवे एेक्ट की धारा 174 के तहत कड़ी कार्रवाई की जायेगी। उन्होंने कहा कि इस धारा के तहत गिरफ्तार होने वाले व्यक्ति चुनाव नहीं लड़ पायेंगे।
महानिदेशक ने कहा कि पूर्व-मध्य रेलवे में इस एेक्ट को अब तक कड़ाई से लागू नहीं किया जा रहा था। इसके कड़ाई से लागू नहीं किये जाने के कारण पूर्व-मध्य रेलवे में ट्रेन रोकने की घटनाएं कुछ ज्यादा ही प्रतिवेदित होती हैं। उन्होंने कहा कि इस अधिनियम का महाराष्ट्र समेत कुछ अन्य राज्यों में कड़ाई के साथ पालन किया जाता है, जिसके कारण वहां ट्रेन रोकने की घटनाएं कम होती हैं।
उपाध्याय सूरज
रमेश
जारी (वार्ता)
image