Friday, Apr 19 2024 | Time 05:54 Hrs(IST)
image
राज्य » बिहार / झारखण्ड


भगवान भास्कर को अर्घ्य अर्पित किये जाने वाले स्थल एवं रुद्र कुण्ड के अलावा पूरे देव की सफाई करायी गयी है ताकि अर्घ्य अर्पित करने के समय किसी प्रकार की कठिनाई नहीं हो। इसके अलावा सूर्य कुण्ड में किसी प्रकार की अप्रिय घटना से बचाव के लिये नावों के इंतजाम किये गये हैं।
जिलाधिकारी राहुल रंजन महिवाल ने यहां बताया कि छठ मेले में आने वाले श्रद्धालुओं एवं छठव्रतियों के लिए पेयजल, बिजली, स्वास्थ्य, यातायात, सुरक्षा के समुचित प्रबंध किये गये हैं। उन्होंने बताया कि छठ मेले के दौरान विधि-व्यवस्था बनाये रखने के लिए जगह-जगह दंडाधिकारियों के नेतृत्व में सशस्त्र बल की तैनाती की गयी है।
श्री महिवाल ने बताया कि कार्तिक छठ के अवसर पर त्रेतायुगीन सूर्य मंदिर को अत्यन्त आकर्षक ढंग से सजाया गया है। देव छठ मेले में देश के विभिन्न प्रांतों तथा राज्य के कोने-कोने से श्रद्धालुओं एवं व्रतधारियों के पहुंचने का सिलसिला जारी है। चार दिनों का यह पवित्र अनुष्ठान आज नहाय-खाय के साथ शुरू हो गया है, जो 14 नवंबर को प्रात: उदयाचल सूर्य को अर्घ्य अर्पित किये जाने के साथ सम्पन्न होगा।
प्रेम सूरज
जारी वार्ता
image