Wednesday, Apr 24 2024 | Time 20:21 Hrs(IST)
image
राज्य » बिहार / झारखण्ड


श्री कुशवाहा लगातार जदयू के अध्यक्ष एवं मुख्यमंत्री श्री कुमार के खिलाफ बयान देते आये हैं और उनसे असंतुष्ट चल रहे हैं। श्री कुशवाहा के समथकों ने कल ही श्री कुमार के खिलाफ पटना में मार्च निकाला था। मार्च के दौरान श्री कुमार के खिलाफ जमकर नारेबाजी की गयी थी।
रालोसपा अध्यक्ष के समथकों पर कल पुलिस ने लाठी चार्ज भी किया था, जिसमें कई समर्थक घायल हो गये थे। इसके बाद श्री कुशवाहा ने मुख्यमंत्री श्री कुमार से सवाल पूछा था कि यह कैसा सुशासन है, जहां शांतिपूर्ण ढंग से आवाज उठाने पर पुलिस दमन का शिकार होना पड़ता है।
रालोसपा विधायकों के पाला बदलने की अटकलें ऐसे समय में आ रही हैं जब कुछ दिनों से बिहार राजग में अगले वर्ष होने वाले लोकसभा चुनाव के मद्देनजर सीटों के बटंवारे को लेकर हुए फैसले पर श्री कुशवाहा अपनी नाराजगी खुलकर दिखा रहे हैं। वर्ष 2015 के बिहार विधानसभा चुनाव में रालोसपा ने राजग गठबंधन के साथ कुल 23 सीटों पर चुनाव लड़ा था, जिसमें उसे दो सीटों पर जीत मिली थी।
उपाध्याय सूरज
रमेश
वार्ता
image