Friday, Mar 29 2024 | Time 03:00 Hrs(IST)
image
राज्य » बिहार / झारखण्ड


रालोसपा अध्यक्ष ने कहा कि उनकी पार्टी पिछले डेढ़ साल से बिहार की शिक्षा नीति में सुधार करने की मांग कर रही है लेकिन मौजूदा सरकार से बिहार का भला नहीं होने वाला है। उन्होंने कहा कि अगले लोकसभा चुनाव के मद्देनजर सीट बंटवारा कभी कोई मुद्दा नहीं रहा है। यदि बिहार में शिक्षा व्यवस्था में सुधार करने की रालोसपा की मांगें मान ली गई तो विचार किया जाएगा।
श्री कुशवाहा ने राम मंदिर के मुद्दे पर बिना किसी पार्टी का नाम लिये हुए कहा कि राम मंदिर निर्माण हो या ना हो यह किसी राजनीतिक पार्टी का काम नहीं। उन्होंने कहा कि इस मुद्दे पर जनता की भावना के साथ खिलवाड़ कर इसे चुनाव में उलझाया जा रहा है।
केंद्रीय मंत्री ने मुख्यमंत्री श्री कुमार द्वारा उन्हें कथित रूप से ‘नीच’ कहने की बात को दुहराते हुए कहा कि उनकी मंशा ठीक नहीं है। उन्होंने केंद्र सरकार से उच्चतम न्यायालय में कॉलेजियम सिस्टम को समाप्त कर अखिल भारतीय न्यायिक सेवा आयोग का गठन करने की मांग करते हुये कहा कि न्यायाधीशों की नियुक्ति आयोग के माध्यम से की जाये ताकि गरीबों को न्याय मिल सके।
सं सूरज उपाध्याय
रमेश
वार्ता
image