Tuesday, Apr 23 2024 | Time 12:05 Hrs(IST)
image
राज्य » बिहार / झारखण्ड


बैठक में परीक्षा कैलेंडर के अनुपालन, बीएड पोस्ट एेप के जरिये फोटो अपलोडिंग एवं रिपोर्ट भेजने, पेंशन अदालतों के आयोजन, नैक-प्रत्ययन के लिए तैयारी, गेस्ट फैकेल्टी की नियुक्ति, विश्वविद्यालय प्रबंधन सूचना प्रणाली (यूएमआईएस) के कार्यान्वयन के लिए निविदा के निष्पादन की स्थिति, गवर्नमेंट-ई-मार्केटप्लेस के जरिये सामग्री क्रय की स्थिति, नेशनल एकेडमिक डिपोजिटोरी के कार्यान्वयन, जन शिकायत-कोषांग के सम्यक् संचालन, न्यायालयों में लम्बित मामलों में समुचित पैरवी, शिक्षक एवं शिक्षकेत्तर कर्मियों की रिक्ति एवं नियुक्ति स्थिति, नियमित वेतन एवं सेवान्त लाभ के मामलों में अपेक्षित आवंटन एवं भुगतान की स्थिति की समीक्षा की जाएगी।
साथ ही विभिन्न योजनाओं में आवंटित राशि एवं उससे संबंधित उपयोगिता प्रमाण-पत्रों के प्रेषण, रोकड़ बही की संधारण स्थिति, लेखा-परीक्षण एवं उनका अनुपालन, शिक्षक एवं शिक्षकेत्तर कर्मियों के वेतन-सत्यापन, ‘हर परिसर-हरा परिसर’ के तहत वृ़क्षारोपण की स्थिति, प्रयोगशालाओं एवं पुस्तकालयों के सुदृढ़ीकरण के लिए की गई कार्रवाई, महाविद्यालयों के निरीक्षण एवं निरीक्षण रिपोर्टों के अनुपालन की स्थिति, विश्वविद्यालयों एवं महाविद्यालयों की वेबसाइटों के समुचित संधारण की स्थिति, डिजिटल वेतन-भुगतान की दिशा में की गई कार्रवाई महत्त्वपूर्ण बिंदुओं पर व्यापक रूप से समीक्षा की जायेगी।
राज्यपाल सचिवालय ने गेस्ट फैकल्टी की नियुक्ति एवं यूएमआईएस पर अलग से प्रपत्र जारी कर भी प्रतिवेदन मांगा है। बैठक में विभिन्न विश्वविद्यालयों से विहित प्रपत्र में आॅनलाइन रिपोर्ट भेजने को कहा गया, जिसके आधार पर सूक्ष्मतापूर्वक विश्लेषणपरक समीक्षा की जायेगी।
सूरज
वार्ता
image