Saturday, Apr 20 2024 | Time 12:52 Hrs(IST)
image
राज्य » बिहार / झारखण्ड


पीएलएफआई के छह नक्सली गिरफ्तार

रांची 11 दिसंबर (वार्ता) झारखंड के रांची जिले में रातू थाना क्षेत्र के काठीटांड़ चौक के निकट से पुलिस ने छापेमारी कर प्रतिबंधित संगठन पीपुल्स लिबरेशन फ्रंट ऑफ इंडिया (पीएलएफआई) के छह नक्सलियों का गिरफ्तार कर लिया है।
पुलिस अधीक्षक (ग्रामीण) आशुतोष शेखर ने आज यहां संवाददाता सम्मेलन में बताया कि सूचना मिली थी कि पीएलएफआई के कुछ उग्रवादी नगड़ी, इटकी और रातू इलाके में देखे गये हैं और किसी बड़ी वारदात को अंजाम देने की फिराक में हैं।
श्री शेखर ने बताया कि कल देर शाम आशंका के आधार पर एक कार को रोका गया और उसकी तलाशी ली गई। इस दौरान कार से दो पिस्तौल, कारतूस, सात मोबाइल फोन एवं पीएलएफआई की लेटर पैड बरामद किया गया है। उन्होंने बताया कि कार में बैठे छह लोगों को गिरफ्तार कर लिया गया।
पुलिस अधीक्षक ने बताया कि गिरफ्तार लोगों की पहचान पीएलएफआई उग्रवादी विकास मिश्रा, दीपक पति, अरुण भगत, मुमताज खान, दिलीप सिंह और शब्बीर खान के रूप में की गई है। उन्होंने कहा कि पूछताछ के दौरान गिरफ्तार नक्सलियों ने स्वीकार किया है वे खेलगांव क्षेत्र के एक जमीन डीलर की हत्या करने आये थे। उन्होंने बताया कि इन उग्रवादियों ने ही इस वर्ष जून में गुमला जिले के बसिया थाना क्षेत्र में एक सड़क निर्माण कंपनी के मुंशी की हत्या कर दी थी।
सूरज
वार्ता
More News
बिहार: 48.23 प्रतिशत मतदाताओं ने 38 उम्मीदवारों की किस्मत का फैसला ईवीएम में किया लॉक

बिहार: 48.23 प्रतिशत मतदाताओं ने 38 उम्मीदवारों की किस्मत का फैसला ईवीएम में किया लॉक

19 Apr 2024 | 9:10 PM

पटना 19 अप्रैल (वार्ता) बिहार में प्रथम चरण की चार लोकसभा सीट गया (सु), औरंगाबाद, नवादा और जमुई (सु) में शांतिपूर्ण तरीके से संपन्न हुए मतदान में लगभग 48.23 प्रतिशत मतदाताओं ने वोट कर पूर्व मुख्यमंत्री जीतनराम मांझी समेत 38 उम्मीदवारों की किस्मत का फैसला आज इलेक्ट्रॉनिक वोटिंग मशीन (ईवीएम) में लॉक कर दिया।

see more..
image