Saturday, Apr 20 2024 | Time 03:26 Hrs(IST)
image
राज्य » बिहार / झारखण्ड


झारखंड विधानसभा का शीतकालीन सत्र 24 दिसंबर से

रांची 11 दिसंबर (वार्ता) झारखंड विधानसभा का शतीकालीन सत्र इस वर्ष 24 दिसंबर से शुरू होगा।
मुख्यमंत्री रघुवर दास की अध्यक्षता में आज यहां हुई मंत्रिमंडल की बैठक में इस आशय के प्रस्ताव को मंजूरी दी गई। सरकार के निर्णय के अनुसार, राज्य विधानसभा का शीतकालीन सत्र 24 दिसंबर 2018 काे शुरू होगा, जो 27 दिसंबर तक चलेगा। 25 दिसंबर को क्रिसमस त्योहार के कारण सभा की कार्यवाही स्थगित रहेगी।
बैठक में राष्ट्रीय ई-गवर्नेंस योजना के तहत संचालित झारखंड राज्य डाटा सेंटर को राज्य ई-गवर्नेंस योजना में हस्तांतरित करते हुए इसके क्रियान्वयन एवं चार वर्षों के रखरखाव के लिए 25.43 करोड़ रुपये की प्रशासनिक स्वीकृति एवं वित्त वर्ष 2018-19 में 5.88 करोड़ रुपये व्यय की मंजूरी दी गई है।
झारखंड बिजली वितरण निगम लिमिटेड को चालू दायित्वों के भुगतान के लिए सस्ती दर पर अल्पावधि ऋण प्राप्त करने के लिए राजकीय गारंटी देने एवं इस गारंटी के विरुद्ध ली जाने वाली ऋण की राशि का भुगतान निगम द्वारा स्वयं के स्रोतों से करने की मंजूरी दी गई।
सूरज
वार्ता
More News
बिहार: 48.23 प्रतिशत मतदाताओं ने 38 उम्मीदवारों की किस्मत का फैसला ईवीएम में किया लॉक

बिहार: 48.23 प्रतिशत मतदाताओं ने 38 उम्मीदवारों की किस्मत का फैसला ईवीएम में किया लॉक

19 Apr 2024 | 9:10 PM

पटना 19 अप्रैल (वार्ता) बिहार में प्रथम चरण की चार लोकसभा सीट गया (सु), औरंगाबाद, नवादा और जमुई (सु) में शांतिपूर्ण तरीके से संपन्न हुए मतदान में लगभग 48.23 प्रतिशत मतदाताओं ने वोट कर पूर्व मुख्यमंत्री जीतनराम मांझी समेत 38 उम्मीदवारों की किस्मत का फैसला आज इलेक्ट्रॉनिक वोटिंग मशीन (ईवीएम) में लॉक कर दिया।

see more..
image